लेंध्रा छोटे में कोरोना का तांडव,आज और कल में मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज



कोसीर - लेन्ध्रा छोटे में आज और कल में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की खबर पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दिया है, आपको बता दे की कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लेन्ध्रा छोटे में आज और कल मिला के कुल 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई जिसमें 17 महिला और 14 पुरुष पाजीटीव पाये गये है। वहीं दूसरी ओर लगातार कोरोना संक्रमण शहरों से गांवो की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन अभी भी गांवों में लोग कोरोना को लेकर जागरूक नही दिखाई दे रहे ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे। फिलहाल लेंध्रा में पाए गये सभी संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाईन में रख ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है एवं उनके कांटेक्ट में रहे लोगों की ट्रेसिंग मे जुट गयी है।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश