समाजसेवी एवं युवा पत्रकार गुलशन लहरे ने भीम आर्मी के सदस्यों को चाय बिस्किट किया वितरण



कोसीर - भीम आर्मी एकता मिशन सारंगढ़ कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आज बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कोसीर में निकाली रैली हालांकि बाबा साहेब की जयंती 14अप्रैल को मनाई जाती है मगर पूरे रायगढ़ जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है जिसके मददेनजर आज दिनांक 13 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदिमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई जिसमे शासन के समस्त नियम मास्क आपसी दूरी एवं धारा 144 का पालन करते हुए पेट्रोल पंप के पास से होते हुए कोसीर अंबेडकर चौक तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जयकारे लगाते हुए पहुंची। 

तत्पश्चात रैली में शामिल समस्त सदस्यों को सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा पत्रकार गुलशन लहरे चाय बिस्किट व पानी पाउच वितरण कर सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उनके संघर्षों व उपलब्धियों के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में भीम आर्मी के दिनेश आजाद, मनिन्नदर सिंह आजाद, हरिवंश लहरे, गुलशन लहरे, रोशन लहरे, लक्ष्मी बनज, राकेश कोसले, देवनारायण बंजारे, नीरज लहरे, कोमल बंजारे, नरेश लहरे, श्रीदेव कोसले,आनंद जांगड़े, बंशी एवं बहन सरोजनी सोनी,खिलेश्वरी बनज अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश