कोरोना काल मे मेडिकल की कालाबाजारी करने वालो पर हो सख्त कार्यवाही -: अटल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

 





बिलासपुर -: कोरोना काल मे कुछ मेडिकल होल सेलर आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए है ,जिसके कारण उपभोक्ताओं के साथ साथ मेडिकल रिटेलर भी खासे परेशान है और उन्हें अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है ,कुछ होल सेलर वाले मेडिकल रिटेलर को मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सी मीटर, टेम्प्रेचर स्कैनर , गोलब्स ,जैसे छोटे छोटे एक्विप मेंट को 300 %से 500% से भी ज्यादा रेट में बेच रहे है ,जिससे मेडिकल दुकान और उपभोक्ताओ की जेब पर कुछ होल सेलर द्वारा डाका डाला जा रहा है ,परेशान हैरान लोग इक्विपमेंट में कालाबाज़ारी के बाद भी खरीदने को मजबूर हो रहे है , इसकी शिकायत लगातार ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी को मिल रही है , आज प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ड्रग्स कन्ट्रोल रवि गेंदले और पुलिस प्रशासन से इक्विपमेंट की काला बाज़ारी की शिकायत जानकारी दी और इस पर तत्काल कार्यवाही की बात की ,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायाक,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे होल सेलर्स जो आपदा को अवसर के बदलकर लोगो को लूट रहे है उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए ,उनका कंप्यूटर सिस्टम की जांच की जाए और हो सके तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाए ।


Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश