बिलासपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की गंभीरता को लेकर पत्रकारों व आमजनता से की विनम्र अपील

गोविन्द शर्मा



बिलासपुर| कोरोना महामारी से देश व प्रदेश पूरी तरह से ग्रसित हो चूका है, बिलासपुर जिले में भी संक्रमण के फैलाव को रोकने लॉकडाउन कर दिया गया है ऐसी स्थिति में बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने सोशल मिडिया के माध्यम से पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों सहित आमजनता से कोरोना वायरस से लड़ने व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की विनम्र अपील की है|


बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने सोशल मिडिया अपील में कहा कि प्रिय साथियों सादर नमस्कार ! आपका कुशलक्षेम जानने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से ये मैसेज किया है। आशा और भरोसा है कि आप व आपका परिवार कुशलमंगल होंगे। इसी तरह ‌आपके सभी प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ होंगे। ऐसे भीषण भी विषम हालात में सर पर प्यार भरा हाथ बनाए रखने के लिए परमपिता परमात्मा के श्री चरणों में सादर प्रणाम के साथ आईये, हम सब प्रार्थना करें कि मौजूदा स्थिति से हम सभी पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूती व अच्छे स्वास्थ्य के साथ उभरें। कृपया अपना, अपने ईष्टमित्रों, पास-पड़ोसियों और परिवार का ख्याल रखें‌। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। आप सभी सपरिवार स्वस्थ रहें ऐसी कामना…इस बेहद विषम व कठिन दौर में अगर मेरे लायक कुछ काम हो तो मुझे अवश्य अधिकारपूर्वक याद करें….मैं हर सम्भव मदद करने की कोशिश करूंगा…अगर आप मुझे अधिकार पूर्वक, किसी कार्य के लिए याद करते हैं। तो इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा…। सदैव आपका मनीष शर्मा|

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश