प्रदीप श्रृंगी एवं साथियों ने मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती
रायगढ़ - प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ के शहर अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य,अ.जा मोर्चा के जिला सह प्रभारी प्रदीप श्रृंगी के अध्यक्षता में कोरोना महामारी एवं जिला कलेक्टर के निर्देश को मद्देनजर रखते हुए घर में ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती मनाई गयी उक्त कार्यक्रम में शामिल बानू खुटे जिला अध्यक्ष, दीप लाल निराला, किशन महिलाने,अजीत लहरें,दीपक टण्डन, डमरू खूंटे, प्रताप खूंटे ,विनय टण्डन , भावेष टण्डन , विकाश डाहरे, मनोज महिलाने , लाला टण्डन , राहुल चौहान, एवं मिट्ठूमुड़ा जूटमिल रायगढ़ के सदस्यों ने मिलकर बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

