लाकडाऊन में भी मिल रहा काम लोगों ने ली राहत की सांस,ग्राम पंचायत रीवांपर में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण

 


कोसीर- ग्राम पंचायत रीवांपर में मुड़ा तलाब गहरी करण कार्य मनरेगा के तहत जारी है। पूरा देश कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा। जिले में लाकडाऊन लगाया गया है परंतु गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का ध्यान रखते हुए उन्हे रोजी रोटी प्रदान करने के लिए मनरेगा के तहत चलने वाले कार्य को कोविड 19 गाईडलाईन के तहत कार्य करने छूट प्रदान की गयी है। जहां सरपंच प्रतिनिधि adv रमेश अनंत द्वारा मजदूरों को मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनरेगा के कार्यो को सुचारू रूप से करने को कहा गया। ग्राम पंचायत रीवांपर के आजाद सिंह पंच, खिक बाई पंच, एवम ग्राम कोटवार सियाराम अनंत,ग्राम के पटेल श्री झाड़ू राम अनंत, सुख राम अनंत (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) ,पुनिक अनंत, बाबूलाल बंजारे,दूज राम अनंत (उपसरपंच) गेंद राम अनंत , समीप अनंत, कार्य स्थल पर उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश