मयूरेश- राजा- भीम- नयन- विन्शु- सूरज- दीपक साहू के सामूहिक प्रयास से जुड़े युवा
सारंगढ न्यूज़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक का आज सारंगढ दौरा सम्पन्न हुआ जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नव नियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। युवाओ की फौज ने जहां अपने प्रेरणापुंज विनायक का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया तो वहीं इस स्वागत से विनायक पटनायक भी आत्मविभोर नजर आए। बंजारी से स्वागत प्रारंभ हुआ- बरमकेला में बैठक सम्पन्न कर सारंगढ आने वाले जिलाध्यक्ष विनायक का बंजारी में युवा मोर्चा वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र गुप्ता व संजीव शर्मा के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों के साथ जुलूस निकालते हुए सारंगढ तक स्वागत किया गया जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। ढोल नगाड़ों व फटाखों के साथ हुआ सारंगढ में सत्कार- बंजारी मंदिर से दोपहिया वाहन में युवा मोर्चा पदाधिकारीयों के नेतृत्व में विनायक पटनायक का सारंगढ आगमन हुआ जहां स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़ों व फटाखो के साथ स्वागत किया गया। उर्जात्मक रहा उद्बोधन- भाजयुमो जिलाध्यक्ष के उद्बोधन से जहां युवाओं में ऊर्जा का नया संचार हुआ वहीं पचास से ज्यादा ...