Posts

Showing posts from February, 2021

मयूरेश- राजा- भीम- नयन- विन्शु- सूरज- दीपक साहू के सामूहिक प्रयास से जुड़े युवा

Image
  सारंगढ न्यूज़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक का आज सारंगढ दौरा सम्पन्न हुआ जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नव नियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। युवाओ की फौज ने जहां अपने प्रेरणापुंज विनायक का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया तो वहीं इस स्वागत से विनायक पटनायक भी आत्मविभोर नजर आए। बंजारी से स्वागत प्रारंभ हुआ- बरमकेला में बैठक सम्पन्न कर सारंगढ आने वाले जिलाध्यक्ष विनायक का बंजारी में युवा मोर्चा वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र गुप्ता व संजीव शर्मा के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों के साथ जुलूस निकालते हुए सारंगढ तक स्वागत किया गया जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। ढोल नगाड़ों व फटाखों के साथ हुआ सारंगढ में सत्कार- बंजारी मंदिर से दोपहिया वाहन में युवा मोर्चा पदाधिकारीयों के नेतृत्व में विनायक पटनायक का सारंगढ आगमन हुआ जहां स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़ों व फटाखो के साथ स्वागत किया गया। उर्जात्मक रहा उद्बोधन- भाजयुमो जिलाध्यक्ष के उद्बोधन से जहां युवाओं में ऊर्जा का नया संचार हुआ वहीं पचास से ज्यादा ...

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक की अगुवाई में मरार पटेल समाज फुलझर राज एवं जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में भव्य शाकंभरी महोत्सव एवं शाकंभरी भवन का लोकार्पण

Image
मिडीया प्रभारी श्याम पटेल की रिपोर्ट सराईपाली - छ.ग.कोसरिया मरार पटेल समाज फुलझर राज एवं जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक की अध्यक्षता में भव्य शाकंभरी महोत्सव एवं सराईपाली में निर्मित शाकंभरी भवन का लोकार्पण सराईपाली विधायक एवं अनु.जाति.विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मतलाल नंद एवं बसना विधायक एवं अध्यक्ष वन विकास निगम छ.ग.शासन देवंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बाजे गाजे के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा व बाईक रैली निकालकर की गयी व समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात मां शाकंभरी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ तथा सब्जियों की टोकरी,साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी रहे सराईपाली विधायक किस्मतलाल नंद एवं अतिथियों के द्वारा शाकंभरी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया वहीं सराईपाली विधायक नंद जी एवं बसना विधायक बहादुर सिंह जी को पटेल समाज ने स...

प्रयागराज में 'साहित्य शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित हुए आनन्द सिंघनपुरी

Image
  रायगढ़ - इन दिनों साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे युवा साहित्यकार आनन्द सिंघनपुरी को प्रयागराज माघ मेला में काव्य रस परिवार ,अवध साहित्य अकादमी ,तारिका विचार मंच एवं साहित्य प्रकोष्ठ (प्रयागराज) व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में और भगवान प्रसाद उपाध्याय जी के संयोजन में दिनांक 21 फरवरी 2021 दिन रविवार को श्री देवरहा बाबा सेवाश्रम शिविर ,माघ मेला ,प्रयागराज में कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ज्योतिषाचार्य डॉ.रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी महाराज ,अध्यक्षता अशोक कुमार स्नेही एवं विशिष्टअतिथि के रूप में रायबरेली से डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज जी, डॉ राम लखन चौरसिया ,राज बहादुर श्रीवास्तव, संतराम मिश्रा एडवोकेट ,राजेंद्र कुमार ,रामनाथ प्रियदर्शी, छत्तीसगढ़ से श्याम नारायण श्रीवास्तव ,आनंद सिंघनपुरी,रामरतन मिश्रा, मनोज साव व सुमन राकेश मालवीय मुस्कान रमेशचंद्र जायसवाल उमेश श्रीवास्तव योगेंद्र कुमार मिश्र ,विश्व बंधु राधेश्याम दुबे, जगदंबा प्रसाद शुक्ल, डॉ सीताराम सिंह वि...

एक दूजे का सहारा

Image
एक दूजे का सहारा  एक दूजे का सहारा *************** मैने देखा एक लकडी़ वाली ट्राली छोटी सी गाडी़ में एक कोढ से ग्रस्त आदमी ने एक औरत को बैठा खींच रहा था !!.... उनके दोनों हांथ केहुनी तक ठूठा था ?...... वह ठूठा हांथ से उस गाडी़ में बैठी औरत को ढकेल आगे बढ़ रहा था ?...... औरत के पैर ठेहुना से नीचें तक नही था ?........ दोनों की मजबूरी थी /..भुख:मिटाना !! दोनों एक दूजे के साथ खडे थे /साथ थे !! साथ निभा आगे बढ़ रहे थे! भुख: से लड़ रहे थे !!...... हांथ पैर नही रहने पर भी वह दोनों अपनी जिंदगी की  गाडी़ को खींच रहे थे !!.... दोनों काम करने से लाचार थे!! एक दूसरे के साथ थे ! किसी तरह वह दोनों दरवाजे-दरवाजे मांगते फिरते थे ?..... लाचार देख दयालु लोग कुछ न कुछ दे जाते थे! वहीं कुछ लोग अगले जन्म के दोष मढ़ दरवाजे से बाहर का रास्ता दिखता था !!........ आगे बढो़ और वह दोनो उसे आशीर्वाद देकर आगे बढ़ जाता था इश्वर भला करे कवि  प्रभुदयाल बंजारे  2 7/ 2 / 2021

गरीब कन्याओं का विवाह कराना शासन की प्राथमिकता - विधायक उत्तरी जांगडे

Image
   कोसीर/सारंगढ़ । स्थानीय नगर के नवनिर्मित मंगल भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 42 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तम गनपत जांगड़े  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जाँगड़े , सरिता गोपाल, श्रीमती वैजंती लहरे डीडीसी,श्रीमती तुलसी विजय बसन्त, श्रीमती पिंकी शंकर चौहान बीडीसी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधि. राजस्व नंद कुमार चौबे कर रहे थे । महिला बाल विकास द्वारा विवाह से संबंधित गाजा - बाजा और आतिशबाजी की तैयारी कर रखी थी । जैसे ही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ , गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया  । साथ ही साथ आरती उतार , तिलक लगाते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पहुंचाया गया । विदित हो कि - मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सारंगढ़ मंगल भवन में महिला बाल विकास के द्वारा सारंगढ परियोजना क्षेत्र के 21 जोड़ें एवम कोसीर परियोजना क्षेत्र के 21 कुल 42 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न करवाया गया । विवाह संपन्न कराने के लिए आमंत्रित आचार्य गाय...

कोसीर इकाई का हुआ गठन सर्वसम्मति से पत्रकारों ने श्याम पटेल को चुना अपना अध्यक्ष,विजय भारद्वाज उपाध्यक्ष तो गुलशन लहरे कोषाध्यक्ष,महासचिव रोहित कुमार,सचिव नरेंद्र वैष्णव,सहसचिव तिरथ निराला एवं जितेंद्र चंद्रा,टार्जन बंजारे संगठन मिडीया प्रभारी नियुक्त*

Image
सारंगढ़ - छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन पत्रकार संगठन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन समारोह बिलाईगढ़ पवनी में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं संसदीय सचिव विधायक चंद्रदेव राय की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन प्रदेश के सबसे बडे़ पत्रकार संगठनों में से एक है जिसके पूरे छत्तीसगढ़ में 3000 से भी ज्यादा पत्रकार साथी संगठन से जुड़े हुए हैं। बिलाईगढ़ में आयोजित इस पत्रकार सम्मेलन में दुर्ग,बिलासपुर, रायपुर, बस्तर, बलौदाबाजार,बिलाईगढ़ जांजगीर-चांपा  शक्ति,बसना,सरसीवां एवं कोसीर क्षेत्र के पदाधिकारी पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे समस्त पत्रकारों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं विधायक चंद्रदेव राय के हाथों मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं रायगढ़ जिले के कोसीर इकाई का भी गठन किया गया जिसमें कोसीर, मल्दा दहिदा,लेंध्रा,कपिस्दा के कुल 14 पत्रकार शामिल हुए। जिसमें पत्रकारों ने सर्वसम्मति से श्याम पटेल को अपना अध्यक्ष,विजय भारद्वाज उपाध्यक्ष, गुलशन लहरे कोषाध्यक्ष, रोहित कुमार महासचिव...

10 वीं,12वी,कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में पटेल समाज ने आयोजित किया "प्रतिभा सम्मान समारोह"

Image
  गुलशन लहरे के साथ रोहित कुमार की रिपोर्ट सारंगढ़ - कोसरिया मरार पटेल समाज को मेहनतकश समाज के तौर पर एवं उनकी एकता के लिए जाना जाता है। पूरे प्रदेश में कोसरिया मरार पटेल समाज बहुतायत संख्या में निवास करते हैं वही सारंगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांव में भी भारी संख्या में इनका वर्चस्व रहा है। इनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। वही सारंगढ़ मरार पटेल धर्मशाला में 10वीं 12वीं कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पटेल समाज के अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल,विधायक प्रतिनिधि शिक्षाविभाग श्याम पटेल, जनपद सदस्य तिहारीन नोनो पटेल, दुर्गापाली प्रभारी सरपंच कोमल शशि पटेल, उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल, भुनेश्वर पटेल,सियाराम पटेल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। बता दें कि सारंगढ़ राज से समाज के कुल 45 छात्र छात्राओं ने 10वीं 12वीं कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बता...

जल संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता रहा सफल

Image
  जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कैच द रेन कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बेहद प्रयास कर रही है। नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा इस कार्यक्रम को एक अलग अंदाज से जागरूकता लाने जल संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एनवाईवी सावन भास्कर,अक्षय द्वारा रानी सागर स्थित रामजानकी आईटीआई में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ के विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों से विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रही सरस्वती शिशु मंदिर की कामिनी साहू द्वितीय पुरस्कार तरुण मनहर हसौद कॉलेज, व तीसरे स्थान पर शासकीय आईटीआई सारंगढ़ की वंदना साहू ,टॉप 20 विजेताओं को शील्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अरुण मालाकार विशिष्ट अतिथि अब्बास अली सैफी , कैजार हुसैन के हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । राम जानकी आईटीआई की प्राचार्य बिंदेश्वरी कमल द्वारा जल संरक्षण हेतु सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया।

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन बलौदाबाजार भाटापारा जिला इकाई के आतिथ्य में पवनी में 27 फरवरी को

Image
  बिलाईगढ़ - छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बलौदा बाजार-भाटापारा जिला इकाई द्वारा आगामी 27 फरवरी को साहू भवन प्रांगण पवनी में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बलौदा बाजार-भाटापारा जिला इकाई के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास ने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम करेंगे, एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन के महासचिव सेवक दास दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य रायपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती भूमिका कत्थाकार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, नगर पंचायत टुंड्रा के अध्यक्ष गीताराम पटेल, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद देवांगन, नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्र...

युवती ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाई और पुलिस प्रशासन जाँच में जुटी

Image
  कोरबा डेस्क जिला-कोरबा के ग्राम पोड़ी उपरोड़ा में एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोड़ी उपरोड़ाक्षेत्र के अंतर्गत बांगो थाना के ग्राम नवापारा आश्रित ग्राम मेडलिपारा निवासी खम्मन सिंह की पुत्री राम कुमारी,उम्र लगभग 20 वर्षीय लड़की ने अज्ञात कारणों से अमरूद के पेड़ पर फंदा लगाकर बीती रात्रि आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सरपंच महेश के द्वारा बांगो पुलिस थाना को दी गई,सूचना के द्वारा मौके पर बांगो पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाँच में जुट गई है,मृतिका का कोई (सबूत)सुसाइड नोट भी नही मिला है,एसे में बांगो पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत शव पोस्ट मार्टम के पश्चात सौंप दिया गया है,वही रामकुमारी के आत्महत्या हत्या के मामले को उसके आत्महत्या के कारणों की विवेचना में जुट गई है। दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पठारिपाली पहुंचे विधायक उत्तरी जांगड़े

Image
  कोसीर ।पठारिपाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पांचवे दिन छतीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैया अरुण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू ,जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज  ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ,चंद्रशेखर साहू सरपँच देवगांव पठारीपाली,भड़िसार महेंद्र चौहान,खजरी सरपंच श्रवण साहू,डोमाडीह सरपंच सीताराम साहू ,पूर्व जनपद सदस्य सन्तोष सिदार,रमाशंकर पटेल संतराम सिदार,आनन्द सिदार,विश्वस्वर जायसवाल, आनन्द गुरुशरण जायसवाल रामगोपाल साहू ,केडार थाना प्रभारी झाम लाल मार्को,दादुलाल साहू,बलाराम साहू,उमेश साहू,शामिल हुए एवम व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर कथा रसपान किये और क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की साथ ही समस्त अतिथियों ने 100 साल पुराने मन्दिर का दर्शन कर मत्था टेके इस अवसर बड़ी संख्या में श्रोतागण एवम ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

विधायक,जनप्रतिनिधि एवम दिग्गज नेता हुए सामिल

Image
  सारंगढ !! परसदा बड़े में क्रिकेट फाइनल का समापन हुआ क्रिकेट फाइनल का खिताब पहले नंबर पर बोरीदा की टीम दूसरे नंबर पर न्यू क्रिकेट क्लब परसदा (बड़े) का नाम रहा।मैच का रोमांच दर्शकों की भीड़ से कहीं ज्यादा थी इसका कारण रहा कि उड़ीसा से आए हुए दो जबरजस्त चीयरलीडर्स ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। चीयरलीडर ने जीता लोगों का दिल-  उड़ीसा से आए चीयरलीडर ने धमाकेदार डांस की प्रस्तुति दी प्रत्येक चौके छक्के और विकेट गिरने पर अपने डांस के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और डांसरों के साथ झूमने लगे क्षेत्र में पहली बार ग्रामीण स्तर पर चीयरलीडर मैनेजमेंट किया गया था विधायक, जिलापंचायत एवम जनपद पंचायत सदस्यों ने शिरकत- फाइनल मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेताओं का उपस्थिति रहा जिसमें सारंगढ के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े प्रतिनिधि गनपत जांगड़े उपस्थित रहे,साथ ही जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अनिका विनोद भरद्वाज एवं जनपद पंचायत सदस्य नरेश चौहान एवं कांग्रेसी नेता राकेश पट...

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद किया गया

Image
कोसीर । कोसीर गांव के हृदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक में कांग्रेस ब्लाक कमेटी के दुवारा पुलवामा में शहीद जवानों को याद करते हुए नमन कर उनकी याद में कैंडल जलाए । कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी चन्द्रा , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं बैजंती लहरे ,सारंगढ विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,कोसीर  सरपंच लाभो राम लहरे ,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम कुमार पटेल ,पूर्व सरपंच श्रीमतीं प्रेम बाई जायसवाल , लालबहादुर चन्द्रा ,जितेंद्र चन्द्रा , जिया लाल चन्द्रा ,तारनिश चंद्रा , खिक राम जायसवाल , सीता राम जायसवाल ,सेवक राम पटाइल आदि लोग उपस्थित रहे ।

युवा कांग्रेस ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ ।युवा कांग्रेस ने सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में 14 फरवरी 2019  में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमला में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी साथ ही युवा कांग्रेस की आवश्यक मासिक बैठक संपन्न हुआ तत्पश्चात युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में कैंडल जलाकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसमें  मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार , जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,जिला महामंत्री संजय दुबे ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता गोपाल ,अजय बंजारे, रामनाथ सिदार, रामदास खुराना, युवा कांग्रेस जिला महासचिव राजकमल अग्रवाल ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राम सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव सरिता मल्होत्रा ,श्रवण थोरिया ,रथ लाल निषाद, केशव महिलाने ,दुर्गेश पटेल, अमृत कोसले ,दुर्गेश अजय, लक्की कोसले ,रोहित महिलाने ,चमार सिंह राजपूत ,देव निषाद ,नवीन यादव, रामेश्वर चंद्रा, एनएसयूआई विधानसभा उपा...

क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में खरी पहुंचे अरुण व गनपत जांगड़े

Image
  कोसीर ।ग्राम खरी छोटे में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  समापन समारोह के अवसर पर बतौर अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,जनपद सदस्य श्रीमती नोनी बाई सिदार,कार्यक्रम अध्यक्ष अविनाश सिदार गुरुजी ,ईश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि कटेली,मेघनाथ वारे सरपंच प्रतिनिधि कोतमरा ,छेदु सहनी, नवधा साहू,पुष्पराज बरिहा,मुन्ना साहू की गरिमामयी उपस्थिति में फायनल मुकाबला खेला गया फायनल मुकाबला अमलीपाली व सिलोरी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलोरी ने 12 ओवर में 99 रन बनाये जवाब में अमलीपाली ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच में जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गनपत जांगड़े ने आयोजन समिति व विजयी टीम को बधाई दी और कहा कि आपके ग्राम में प्रतिवर्ष क्रिकेट का आयोजन किया जाता है जो सराहनीय है जीवन मे खेल कूद जरूरी है ,आगे अरुण मालाकार ने कहा कि क्रिकेट खेल अनिश्चितता का  खेल है आप दोनों टीमों ने खेल भावना से खेला और बढ़िया प्रदशर्न किया सभी को बधाई...

अनुसूचित जाति विकास प्रा.उपाध्यक्षय एवं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुए सामिल

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़।सारंगढ अंचल में  इन दिनों डांस दीवानों के लिए डांस का बड़ा सीजन चल रहा है बीती रात अचानकपाली (चुरेला) में एम जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में दूर-दूर से कई नामी डांसर आए। डांसरों ने डांस  का दम दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में सारंगढ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा इस उक्त कार्यक्रम में दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही गांव में पहली बार हो रहे कार्यक्रम को लेकर काफी लोग काफी उत्साहित नजर आए। रंगारंग रात की शुरुआत हुई झमाझम डांस और लोग झूमते नजर आए! अनुसूचित जाति विकास प्रा.उपाध्यक्षय एवं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुए सामिल- इस कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही की स्वयं विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गणपत जांगड़े ने रिबन काटते हुए स्वागत किया साथ ही अपने उद्बोधन में ना केवल लोगों का दिल जीता बल्कि गांव के विकास कार्य हेतु पांच लाख रुपये की सुकृति शमशान घाट के लिए घोषणा की। यह घोषणा जैसे ही लोगों के कान में गई जोरदार ताली के साथ गड...

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक व सुनील पटेल ने जारी की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची

Image
रायगढ़/सारंगढ़ - छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कोर कमेटी गठित कर प्रदेश कार्यकारिणी की सूची तैयार कर जारी किया है। जिसमें समाज के प्रति सच्ची लगन से कार्य करने वाले लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसमें सारंगढ़ राज के युवा पत्रकार श्याम पटेल को प्रदेश मीडिया प्रभारी में स्थान दिया गया है। बता दें कि श्याम पटेल सारंगढ़ अंचल में युवा पत्रकार के तौर पर अपनी अच्छी पहचान रखतें हैं साथ ही वह प्रदेश के सबसे बडे़ पत्रकार संगठन छग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन के ब्लाक महासचिव भी है जो समाज के हर गतिविधियों,खबरों को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा प्रेषित करते हैं तथा समाज के हर कार्यों में अपनी भूमिका निभाते रहतें हैं।  उन्हें प्रदेश संगठन में मीडिया प्रभारी के तौर पर स्थान मिलने पर परिवार,मित्रों, स्नेहीजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। जिस पर श्याम पटेल ने भी इस मिली जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मिली जिम्मेदारी को बखूबी...

स्वम् सिद्धम संस्था द्वारा 1 दिवसीय ग्रैंड मेकअप सेमिनार एवम ब्राइडल टैलेंट का सारंगढ में किया गया आयोजन

Image
  कोसीर ।स्वम् सिद्धम संस्था द्वारा सारंगढ़ में भव्य 1 दिवसीय ग्रैंड मेकअप सेमिनार एवम ब्राइडल टैलेंट का पहली बार आयोजन श्री ओम होटल में बीयूटीशियन मधु शायर कोसीर ममता साव सारंगढ़ ,सहयोगी हिना यादव गुड़िया चौहान सोनिया कर्ष मीनाक्षी साव,चिंटू कुर्रे के ऑर्गनाइजेशन में किया गया  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परीक्षित सोनी संथापक स्वम् सिद्धम रायगढ़,बबिता शर्मा संयोजक कोरबा,उषा शर्मा संयोजक रायगढ़,जय श्री कोले सह संयोजक की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ सर्वप्रथम कार्यक्रम में भोपाल से स्वम् सिद्धम के नेशनल मेकअप आर्टिस्ट अनुराग रॉय ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिभागियों को  एक शानदार ब्राइडल तैयार कर प्रस्तुति दी और मेकअप की बारीकियों से सभी को अवगत कराया ब्राइडल टैलेंट शो में सारंगढ क्षेत्र के ब्यूटीशियन एवम उनके स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने अपने प्रतिभा को दिखाई जिसमे कोसीर से भुनेश्वरी लहरे  प्रथम स्थान ,राधा चन्द्रा द्वितीय, ममता कुर्रे तृतीय  साथ ही बीयूटीशियन प्रतियोगिता में बेस्ट बीयूटीशियन का खिताब सोनिया कर्ष डभरा  ने जीता  उल्लेखन...

मैग्नेटो द मॉल रायपुर मध्य भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मॉल

Image
  मैग्नेटो द मॉल रायपुर मध्य भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय मॉल वर्ल्ड क्लास इंटरटेनमेंट बिजनेस और लग्जरी ब्रांड सब कुछ 1 ही जगह उपलब्ध कराता है देखा जाए तो मैग्नेटो मॉल में भारी भ्रष्टाचारियों मोल माना जाता है यहा का सिक्योरिटी गार्ड का नियमित रूप से अंधविश्वासी के तौर पे काम कराया जाता है  और सिक्युरिटी गार्ड का भरपूर धज्जियां सुपरवाइजर द्वारा उड़ाया जाता है  यहां का सुपरवाइजर कमलकांत तिवारी द्वारा बिना सोचे किसी का भी विरोध आरोप  अपकण डाल के 5 दिन का डेबिट काट दिया जाता है  और यहां का सिक्युरिटी गार्ड का एसओपी का नियमानुसार काम नहीं कराया जाता है जैसे कि मान के चलिए यहां कोसों दूर दूर से आए हुए गाड  को प्रेशर डाल के सिक्युरिटी कमल कांत तिवारी द्वारा काम भी करवाता है जैसे कि अपने प्वाइंट से सिक्योरिटी को काम करवाने के लिए ले जाएगा जाता है जैसे कि गैस लोडिंग कुडा कचरा को बाहार फेकवाना जब कि ऐ हाउस कीपिंग क काम है लेकिन सुपरवाइजर कमलकान्त तिवारी द्वारा मनमाने ढंग से काम कराया जाता है अगर काम करने से हमारे सिक्योरिटी गार्ड जब झिझकता है तो 5 दिन का डेबिट अब्सेंट...

कुधरी के क्रिकेट प्रतियोगिता फायनल में पहुंचे राजेश भारद्वाज

Image
    कोसीर ।  जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि के रूप में मुख्यातिथि राजेश भारद्वाज ने कुधरी पहुँचकर खिलाड़ियों को बधाई के साथ साथ इनाम भी वितरण किया जहां कटेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी सरसींवा को सौंपी जिसमे 97 रन बनाकर कटेली को 98 रन जीत के लिए दिया कटेली मात्र 57 रन में ही सिमट गई और सरसींवा विजय हुई क्रिकेट फायनल में राजेश भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि,शुभम वाजपेयी NSUI प्रदेश सचिव,सरपंच रोहित सारथी,विजय निराला, बोधराम साहू,धनेंद्र साहू, अनिल साहू,प्रकाश साहू, रूपेन्द्र साहू एवं ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित हुए खास बात रही चीयर्स गर्ल्स जो मैच में मनोरंजक माहौल बनाये रखें थे।

विधायक उतरी जांगड़े जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी दी सहमति, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों में उत्साह

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ । सारंगढ़ के रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में निरंतर 17 वर्षों से स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति व कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा आयोजित अंतर राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा प्रेसिडेंट कप के फाइनल मुकाबले पुरस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल जी के बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्होंने अपनी सहमति जताई है। समिति के संयोजक गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष स्पोर्ट्स सेल, कमल कांत यादव, अश्वनी चंद्रा,जीतू गुप्ता,राकेश जाटवर, रामसिंह ठाकुर, अरुण निषाद, शाहजहां खान, खूबचंद और दिलीप ने मंत्री महोदय से उनके गृह ग्राम नंदेली में मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम के लिए अनुमति चाही। जहां आगामी 20 फरवरी को उन्होंने बतौर अतिथि अपनी उपस्थिति की सहमति जताई है। खेल स्तर को विकसित करने खिलाड़ियों खेल प्रेमियों और अंचल के गणमान्य नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व की भांति खेल मंत्री उमेश नंदकुमार जी पटेल सारंग...

विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल ने ग्राम पंचायत भद्रा पहुंचकर महानदी क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

Image
कोसीर - सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी की अगुवाई में आज विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल (शिक्षाविभाग) ने ग्राम पंचायत- भदरा पहुंचकर वहां आयोजित महानदी क्रिकेट ओपन चैलेंज टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में जीतने वाली विजेता टीम को 10000 रू. व शिल्ड तथा उपविजेता टीम को 5000 रू़ ईनाम व शिल्ड प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने क्रीज पर नारियल तोड़कर व फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया वहीं बल्लेबाजी का भी मजा लिया। शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधी (शिक्षाविभाग) श्याम पटेल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुनिता चंद्रा, भद्रा सरपंच प्रतिमा विनोद मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, लालबहादुर चंद्रा, तारनीश चंद्रा, जितेंद्र चंद्रा, अशोक वर्मा तथा मैच के आयोजक व खिलाडी़ टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

ग्राम कपिस्दा के हेमलता साहू को मिला स्लोगन प्रतियोगिता का ₹1000 का पुरस्कार

Image
*राष्ट्रीय युवा दिवस* के  परिप्रेक्ष्य में जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा  *स्लोगन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया था l जिसमें  छत्तीसगढ़ के विकास और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के विषय में  प्रतिभागियों से ऑनलाइन  स्लोगन मंगाया गया था l  इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, और सर्वश्रेष्ठ  100 स्लोगन वाले प्रतिभागी को ₹1000 - ₹1000 का पुरस्कार दिया जाएगा इस प्रतियोगिता में  ग्राम कपिस्दा अ पोस्ट उच्चभिट्ठी थाना कोसीर तहसील सारंगढ़ जिला रायगढ़ निवासी भगवान प्रसाद साहू की पत्नी श्रीमती हेमलता साहू का चयन हुआ l इसके लिए उनके मित्र व रिश्तेदार ने शुभकामनाएं दी हैं l

छत्तीसगढ से राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा में विषेष उल्लेख के माध्यम से दूरदर्शन द्वारा छत्तीसगढी भाषा का पृथक चैनल बनाए जाने का मामला उठाया।

Image
  श्रीमती नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ को पृथक राज्य बने 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान छत्तीसगढी भाषा के विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।  श्रीमती नेताम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में स्थानीय भाषाओं में प्रसारण हेतु दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल हैं जिसमें वहां की स्थानीय भाषा में प्रसारण किया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ में दूरदर्शन द्वारा ऐसा चैनल नहीं चलाया जा रहा जिसमें केवल छत्तीसगढी भाषा में प्रसारण हो। जबकि निजी क्षेत्र के क्षेत्रीय चैनलों पर छत्तीसगढी भाषा में प्रसारण किया जा रहा है। श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ में एक ऐसे चैनल की आवश्यकता है जो यहां की कला, संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ कलाकारों के हितों को भी संरक्षित करे और छत्तीसगढ में दूरदर्शन इस आवष्यकता को पूर्ण करने में सक्षम है। श्रीमती नेताम ने सदन के माध्यम से मांग की है कि दूरदर्शन द्वारा छत्तीसगढी भाषा में प्रसारण के लिए पृथक चैनल चलाया जाए जिससे छत्तीसगढी भाषा के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, गायकों, निर्माताओं का भी विकास हो सकेगा।

पत्रकारिता के सितारा रमेश अग्रवाल

Image
  जीवन में जब भी हम समाज की ओर निहारते हैं तो हर क्षेत्र में ऐसे महानुभाव पाते हैं जो अपने कार्य और जिम्मेदारी के प्रति मिसाल बन जाते हैं और आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन भी करते हैं। ऐसी ही शख्सियत पत्रकारिता के क्षेत्र मे है रमेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल पत्रकारिता मे चमकता हुआ वो सितारा है जिन्होने अपनी कलम की धारदार लेखनी से ख़ुद को दैदीप्यमान किया हुआ है। आज जब पत्रकारिता बहुत सारे आरोपों से दम तोड़ती नज़र आ रही है उस समय किसी प्रकार के दबाव में आए बिना कौरवों की सेना से घिरे हुए अभिमन्यु की तरह अपनी खबरों से फील्ड में तहलका मचा देने का माद्दा रमेश अग्रवाल में ही है। रमेश अग्रवाल ऐसे चुनिंदा पत्रकारों मे से हैं जिनके दोनों ही राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं से संबंध रहे चाहे वो भाजपा के लखीराम अग्रवाल रहे हो या कांग्रेस के अर्जुन सिंह, सत्यनारायण शर्मा हो। संबंधों के बावजूद जब कभी जरुरत रही हो तब रमेश अग्रवाल ने तीखी लेखनी लिखकर अपने पत्रकारिता के पेशे को गौरवान्वित किया। रमेश अग्रवाल ने सन् 1972 से पत्रकारिता आरंभ की और तत्कालीन समय के लगभग सभी लोकप्रिय अखबारों में अपनी सेवाएं प्रदा...

खेलकूद प्रतियोगिता सम्मान समारोह में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम पोषण समिति,मितानिन एवम ग्राम पंचायत  कटेली के संयुक्त तत्वावधान में आंचलिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,युवा नेता विनोद भारद्वाज,प्रदीप डनसेना डी0सी0,उर्मिला साहू बी0सी0,गीता चौहान एस0पी0सी0,बद्रीका साहू एम0टी0,श्रीमती नोनिबाई रामायण सिदार जनपद सदस्य,श्रीमती गुरबारी ईश्वर साहू सरपंच,श्रीमती खिलेश्वरी घासी जायसवाल उपसरपंच,टिंकी वारे सरपंच कोतमरा,बोधराम साहू पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि अमित साहू चिंताराम साहू पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम बच्चों का जलेबी दौड़ ,बोरा दौंड,कुर्शी दौड़ शामिल रहा उसके बाद विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया साथ ही 10 वी एवम 12 वी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने इस संयुक्त आयोजन के लिए ब...

कांग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष का 25 विवाह वर्ष गांठ मना

Image
  कोसीर । कोसीर में आयोजित किसान सम्मेलन एवं पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम के अंत में कोसीर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा का विवाह का 25 वर्ष गांठ मनाया गया वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने बधाई दी सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगड़े ने मिठाई खिलाकर दी बधाई । सुनीता चन्द्रा से आभार जताया ।

दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर ।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लाये गए 3 काले कानून के खिलाफ देश भर के किसान दिल्ली बार्डर पर 2 महीने से आंदोलनरत है लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक 3 काले कानून को वापस नही लिए है और किसानों की मांग पर कोई भी ठोस कदम नही उठाये जा रहे  है आज पूरे देश के किसान काले कानून के खिलाफ खड़े हो गए है वही छतीसगढ़ में भी अब किसान केंद्र सरकार से काले कानून वापस लेने मांग को बुलंद करने में जुट गए है प्रदेश कांग्रेस सरकार किसान सम्मेलन कर किसानों को जागरूक कर आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटी है इसी कड़ी में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला ,प्रदेश स्तर तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोसीर अम्बेडकर चौक में अन्नदाताओं के समर्थन में किसान सम्मेलन व प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा की आज 3 माह हो गए हमारे किसान दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे है लेकि...

छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार महासंघ का गठन,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कोसरिया मरार पटेल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने दी बधाई

Image
 प्रबन्ध संपादक श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट कोसीर - पटेल विद्या मंदिर महामाई पारा रायपुर भवन में 7 फरवरी को छ.ग.मरार महासंघ चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कोसरिया, भोयरा, हरदिहा मरार समाज के तीनों घटकों को एकजुट कर छ.ग.मरार महासंघ का गठन हुआ है जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी निर्वाचन पद्धति के अनुसार निर्वाचित हुए।  बता दें कि मरार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवचरण पटेल जी नियुक्त किये गये वही विजय पटेल प्रदेश महासचिव ,नंदकुमार पटेल कोषाध्यक्ष, पवन देव पटेल संयोजक, संरक्षक के तौर पर राजेंद्र नायक,सलाहकार विशेश्वर पटेल,लोचन पटेल,बरत पटेल नियुक्त हुए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी ने बधाई देते हुए कहा मां शाकंभरी से आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और जो जिम्मेदारी आप लोगों ने उठाया है यह बहुत बडी़ जवाबदारी है इस जवाबदारी कार्य में मां भगवती की छत्रछाया आप सभी के उपर बनी रहे इन्हीं भावनाओं के साथ आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाइई व शुभकामनाएं। इस महासंघ निर्वाचन में शामिल होने के लिए सारंगढ़ मरार पटेल समाज की ओर ...

किसानों के समर्थन में ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन और पत्रकार वार्ता

Image
कोसीर । कोसीर गांव के हृदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक में आज 08 फरवरी को सुबह 10 बजे कांग्रेस ब्लाक कमेटी उलखर -कोसीर के दुवारा किसानों के समर्थन में ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन और पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया है । जिसकी जानकारी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा के दुवारा दिया गया है । दिल्ली में केंद्र सरकार की विरोध में किसान 02 महीना से 03 बिल का विरोध कर रहे है इन किसानों के समर्थन में कांग्रेस ब्लॉक कमेटी समर्थन करेगी और पत्रकार वार्ता कर किसानों की समर्थन करेगी वही आंदोलन में शहादत दिए किसानों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करेगी । इस कार्यक्रम में   सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक  श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार तथा जिला कांग्रेस से नियुक्त प्रभारी संजय दुबे   एवं विष्णु चंद्रा ,ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी चन्द्रा एंव कांग्रेस के कार्यकर्ता  उपस्थिति रहेंगे ।

ग्राम भद्रा में विधायक उत्तरी जांगड़े ने 25 लाख के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट कोसीर। छतीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने आज ग्राम भद्रा में 25 लाख विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर सौगात दी है ग्राम भद्रा आगमन पर सरपंच व ग्रामवासियों ने कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष,श्रीमती प्रतिमा महिलाने,पूर्व जनपद सदस्य छेदु साहू,अशोक वर्मा ,शिव टण्डन,लाभोराम लहर सरपंच कोसीर,गंगा राम टण्डन,यादराम महिलाने,कोमल प्रसाद सरपंच प्रतिनिधि ,श्याम पटेल   विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ,गोल्डी लहरे मीडिया प्रभारी  की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा साहब व गांधी जी की छाया चित्र में माल्या अपर्ण किया उसके बाद 25 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य लोक शिक्षा मद योजना के अंतर्गत प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण 5 लाख माध्यमिक शाला 5लाख,डी0एम0 एफ0मद सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख ,अनाबद्ध  योजना सी0सी0रोड निर्माण 5 लाख,का भूमिपूजन कर सौगात ...