क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में खरी पहुंचे अरुण व गनपत जांगड़े
कोसीर।ग्राम खरी छोटे में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन समारोह के अवसर पर बतौर अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,जनपद सदस्य श्रीमती नोनी बाई सिदार,कार्यक्रम अध्यक्ष अविनाश सिदार गुरुजी ,ईश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि कटेली,मेघनाथ वारे सरपंच प्रतिनिधि कोतमरा ,छेदु सहनी, नवधा साहू,पुष्पराज बरिहा,मुन्ना साहू की गरिमामयी उपस्थिति में फायनल मुकाबला खेला गया फायनल मुकाबला अमलीपाली व सिलोरी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलोरी ने 12 ओवर में 99 रन बनाये जवाब में अमलीपाली ने कड़ा संघर्ष करते हुए मैच में जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गनपत जांगड़े ने आयोजन समिति व विजयी टीम को बधाई दी और कहा कि आपके ग्राम में प्रतिवर्ष क्रिकेट का आयोजन किया जाता है जो सराहनीय है जीवन मे खेल कूद जरूरी है ,आगे अरुण मालाकार ने कहा कि क्रिकेट खेल अनिश्चितता का खेल है आप दोनों टीमों ने खेल भावना से खेला और बढ़िया प्रदशर्न किया सभी को बधाई साथ ही आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई इस उसके बाद विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये एवम शील्ड व द्वितीय 5 हजार नगद शील्ड से अतिथियों ने पुरुस्कृत किया ।इस अवसर पर आयोजन समिति,ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
