युवती ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाई और पुलिस प्रशासन जाँच में जुटी

 


कोरबा डेस्क

जिला-कोरबा के ग्राम पोड़ी उपरोड़ा में एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पोड़ी उपरोड़ाक्षेत्र के अंतर्गत बांगो थाना के ग्राम नवापारा आश्रित ग्राम मेडलिपारा निवासी खम्मन सिंह की पुत्री राम कुमारी,उम्र लगभग 20 वर्षीय लड़की ने अज्ञात कारणों से अमरूद के पेड़ पर फंदा लगाकर बीती रात्रि आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना सरपंच महेश के द्वारा बांगो पुलिस थाना को दी गई,सूचना के द्वारा मौके पर बांगो पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाँच में जुट गई है,मृतिका का कोई (सबूत)सुसाइड नोट भी नही मिला है,एसे में बांगो पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत शव पोस्ट मार्टम के पश्चात सौंप दिया गया है,वही रामकुमारी के आत्महत्या हत्या के मामले को उसके आत्महत्या के कारणों की विवेचना में जुट गई है।

दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश