दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लाये गए 3 काले कानून के खिलाफ देश भर के किसान दिल्ली बार्डर पर 2 महीने से आंदोलनरत है लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक 3 काले कानून को वापस नही लिए है और किसानों की मांग पर कोई भी ठोस कदम नही उठाये जा रहे है आज पूरे देश के किसान काले कानून के खिलाफ खड़े हो गए है वही छतीसगढ़ में भी अब किसान केंद्र सरकार से काले कानून वापस लेने मांग को बुलंद करने में जुट गए है प्रदेश कांग्रेस सरकार किसान सम्मेलन कर किसानों को जागरूक कर आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटी है इसी कड़ी में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला ,प्रदेश स्तर तक किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोसीर अम्बेडकर चौक में अन्नदाताओं के समर्थन में किसान सम्मेलन व प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा की आज 3 माह हो गए हमारे किसान दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे है लेकिन मोदी सरकार कोई ठोस कदम नही उठे रहे है समर्थन मूल्य को खत्म कर किसानों के पेट मे लात मारने का काम कर रही है कार्यक्रम को आगे जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने सम्बोधित किया और कहा कि आज पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे है और शहीद हो गए है लेकिन मोदी सरकार वाह वाही लूटने में जुटी है अचानक से नोटबन्दी करना और अचानक से 3 किसान विरोधी कानून लाना मोदी सरकार की विफलता का उदाहरण है कृषि काननू के खिलाफ सभी राज्य के किसान आंदोलन कर रहे लेकिन मोदी सरकार को जरा से भी शर्मा नही आ रही और कृषि बिल को वापस नही ले रही है उन्ही के मंत्रिमंडल के मंत्री ने स्तीफा दे दिए उसके बाद भी मोदी सरकार को होश नही आया है भविष्य में किसान मोदी सरकार को किसान उखाड़ फेंकेगी किसान सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि किसान 3 माह होने जा रहा आंदोलन कर रहे है ओ सब आंदोलनरत किसान भाई हम सब के लिए आंदोलन में बैठे है छतीसगढ़ के किसान खुशहाल है हमारे राज्य के किसान भुपेश है तो भरोशा कह के सन्तुष्ट है और हमारी सरकार जो घोषणा की है उसे पूरा कर रही है लेकिन अब समय आ गया है की दिल्ली बार्डर में बैठे किसानों के समर्थन में हम सब को आगे आना है और कांग्रेस पार्टी भी किसान के समर्थन में मैदान में उतर चुकी है मोदी के 3 कृषि काले कानून को हमें घर घर गांव गांव किसान भाइयों तक पहुंचाना है और समर्थन मंगाना है आप सब के लिए किसान बॉर्डर में बैठ कर जान की बाजी लगा रहे है और मोदी को हिला दे रहे है हरियाण और पंजाब के किसान जागरूक है छतीसगढ़ के किसानों को भी अब जगाना है क्योंकि हम सब का अहित हो रहा है मोदी के इस 3 काला कानून के कारण मोदी व्याख्यात नही कुख्यात हो चुका अचानक से जी0एस टी लागू करने से रोजगार संकट खड़ा हो गया उसके बाद अचानक से कोरोना के कारण लॉक डाउन 15-15 दिन का लॉक डाउन होने से देश मे हाहाकार मच गया छतीसगढ़ के किसान अन्य प्रदेश में जीवन यापन करने गए थे जो वही फंस गए कइयों की जान चली गई पूरा देश अव्यवस्थित हो गया मोदी सरकार के अचानक निर्णय और मोदी का हर निर्णय गलत रहता है उसके बाद ये 3 कृषि कानून किसान हित मे है करके बनाया गया लेकिन हम सब के लिए यह काला कानून साबित होगा अगर कृषि कानून सही है तो सभी को विश्वास में लेकर कानून लागू करें 3 काला कानूनजिसे हम सब को जानने की जरूरत है 1 कानून एक राष्ट्र एक व्यापार ये सही है लेकिन मंडी व्यवस्था खत्म नही किये जायें जो कानून में उल्लेख नही है न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून में उल्लेख नही जिसके कारण पूरा देश भ्रमित है 2 कांटेक्ट फार्मिंग मोदी सरकार को किसान से मतलब नही है मोदी को उसके दोस्त व्यापारियो से मतलब जो उनको सत्ता में बैठाए है अडानी अम्बनी के फायदे के लिए देश को चला रहे है यदि कांटेक्ट फार्मिग लागू हो जाएगी तो सब किसानों के खेत अडानी अम्बनी के कब्जे में आ जाएगी 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम का खात्मा किसी भी वस्तु के भंडारण करने की लिमिट को खत्म किया जा रहा ताकि किसी एक व्यापारी को फायदा पहुंचाया जा सके मोदी सरकार खुला चोर को चोरी करने की अनुमति दे रही है यहाँ उपस्थित सब से आह्वान करता हूँ कि इस बात को घर घर तक पहुंचाना है आज से कोसीर से इसकी शुरुआत करना है और बॉडर में आंदोलनरत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी लड़ाई को आप सब को लड़ना है।आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार द्वारा जबरन 3 कृषि काले कानून लागू किया गया है जिसका हम सब विरोध कर रहे है इस काले कानून से किसानों को कोई फायदा नही है आज किसान दिल्ली बॉडर में धरने में लंबे समय से बैठे है सैकड़ो किसान भाई शहीद हो गए उनकी शहादत को हमें नही भूलना है और जन जन तक इस किसान विरोधी कानून को लेकर जाना है और बताना है आप सब ने इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपना कीमती समय दिया उसके लिए बधाई इसके पूर्व कार्यक्रम को किसान सनत चन्द्रा,साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे,अशोक आदित्य ,युवा नेता विनोद भारद्वाज,सतीश ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चन्द्रा,जिला पंचायत सदस्य वैजंती लहरे,जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,पूर्व जनपद सदस्य छेदु राम साहू,सरपंच लाभो राम लहरे,अशोक वर्मा,उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,खिकराम जायसवाल, लालबहादुर चन्द्रा,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे,रामदास खुराना,श्रीराम भैरा,सतीश कोशल, रूपनारायण चन्द्रा,रामनारायण चन्द्रा,छोटेलाल चन्द्रा,चतुर बरेठ ,सरपंच रामेश्वर भारद्वाज, विनोद मधुकर,कैलाश प्रजापति, चैतन जांगड़े,लक्ष्मी वर्मा,मुकेश भारद्वाज,अशोक आदित्य,सनत चन्द्रा,राजेन्द्र राव,चेतन भारद्वाज,अशोक अग्रवाल,श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग,गोल्डी लहरे मीडिया प्रभारी,विजयभारद्वाज,सहित किसान भाई व गणमान्य उपस्थित रहे।

