ग्राम कपिस्दा के हेमलता साहू को मिला स्लोगन प्रतियोगिता का ₹1000 का पुरस्कार
*राष्ट्रीय युवा दिवस* के परिप्रेक्ष्य में जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा *स्लोगन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया था l जिसमें छत्तीसगढ़ के विकास और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के विषय में प्रतिभागियों से ऑनलाइन स्लोगन मंगाया गया था l
इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, और सर्वश्रेष्ठ 100 स्लोगन वाले प्रतिभागी को ₹1000 - ₹1000 का पुरस्कार दिया जाएगा
इस प्रतियोगिता में ग्राम कपिस्दा अ पोस्ट उच्चभिट्ठी थाना कोसीर तहसील सारंगढ़ जिला रायगढ़ निवासी भगवान प्रसाद साहू की पत्नी श्रीमती हेमलता साहू का चयन हुआ l इसके लिए उनके मित्र व रिश्तेदार ने शुभकामनाएं दी हैं l
