10 वीं,12वी,कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में पटेल समाज ने आयोजित किया "प्रतिभा सम्मान समारोह"
गुलशन लहरे के साथ रोहित कुमार की रिपोर्ट
सारंगढ़ - कोसरिया मरार पटेल समाज को मेहनतकश समाज के तौर पर एवं उनकी एकता के लिए जाना जाता है। पूरे प्रदेश में कोसरिया मरार पटेल समाज बहुतायत संख्या में निवास करते हैं वही सारंगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांव में भी भारी संख्या में इनका वर्चस्व रहा है। इनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। वही सारंगढ़ मरार पटेल धर्मशाला में 10वीं 12वीं कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पटेल समाज के अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल,विधायक प्रतिनिधि शिक्षाविभाग श्याम पटेल, जनपद सदस्य तिहारीन नोनो पटेल, दुर्गापाली प्रभारी सरपंच कोमल शशि पटेल, उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल, भुनेश्वर पटेल,सियाराम पटेल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। बता दें कि सारंगढ़ राज से समाज के कुल 45 छात्र छात्राओं ने 10वीं 12वीं कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बता दें कि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी की ओर से उनके विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल के हाथों से समाज में 12 वीं टापर्स नीरज पटेल 70.4% को 11000 रु.व 10 वीं में 94.3% प्राप्त करने वाले छात्र को 5100 व पूरे सारंगढ़ पटेल समाज की ओर से दोनों कक्षाओं के टॉपर्स को 5100 - 5100 रू.की राशि,अतिथि के तौर पर शामिल हुए जनपद सदस्य तिहारीन नोनो पटेल ने 5100, दुर्गापाली सरपंच कोमल शशी पटेल ने 5100, उत्तरा पटेल कोसीर की ओर से 2100 रू़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग श्याम पटेल ने कहा कि आज पटेल समाज सारंगढ़ में अपनी विशेष पहचान रखता है और समाज के साथ आपकी विधायक उत्तरी जांगड़े हमेशा साथ खड़ी है आपकी हर सुख दुख समाज को आगे बढ़ाने में उनका हमेशा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में सारंगढ़ क्षेत्र के पटेल समाज के गांवों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मशाला के सहसचिव विष्णु पटेल,कार्यालय सचिव दुर्गा प्रसाद पटेल,खिकराम कौशिक,बुधराम माली की विशेष सहभागिता से संपन्न हुई।

