प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक व सुनील पटेल ने जारी की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची
रायगढ़/सारंगढ़ - छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कोर कमेटी गठित कर प्रदेश कार्यकारिणी की सूची तैयार कर जारी किया है। जिसमें समाज के प्रति सच्ची लगन से कार्य करने वाले लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसमें सारंगढ़ राज के युवा पत्रकार श्याम पटेल को प्रदेश मीडिया प्रभारी में स्थान दिया गया है। बता दें कि श्याम पटेल सारंगढ़ अंचल में युवा पत्रकार के तौर पर अपनी अच्छी पहचान रखतें हैं साथ ही वह प्रदेश के सबसे बडे़ पत्रकार संगठन छग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन के ब्लाक महासचिव भी है जो समाज के हर गतिविधियों,खबरों को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा प्रेषित करते हैं तथा समाज के हर कार्यों में अपनी भूमिका निभाते रहतें हैं। उन्हें प्रदेश संगठन में मीडिया प्रभारी के तौर पर स्थान मिलने पर परिवार,मित्रों, स्नेहीजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। जिस पर श्याम पटेल ने भी इस मिली जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का भरोषा दिलाया है तथा सभी का धन्यवाद भी किया है।


