कांग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष का 25 विवाह वर्ष गांठ मना
कोसीर । कोसीर में आयोजित किसान सम्मेलन एवं पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम के अंत में कोसीर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा का विवाह का 25 वर्ष गांठ मनाया गया वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने बधाई दी सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगड़े ने मिठाई खिलाकर दी बधाई । सुनीता चन्द्रा से आभार जताया ।
