छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार महासंघ का गठन,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कोसरिया मरार पटेल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने दी बधाई
प्रबन्ध संपादक श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट
कोसीर - पटेल विद्या मंदिर महामाई पारा रायपुर भवन में 7 फरवरी को छ.ग.मरार महासंघ चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कोसरिया, भोयरा, हरदिहा मरार समाज के तीनों घटकों को एकजुट कर छ.ग.मरार महासंघ का गठन हुआ है जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी निर्वाचन पद्धति के अनुसार निर्वाचित हुए। बता दें कि मरार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवचरण पटेल जी नियुक्त किये गये वही विजय पटेल प्रदेश महासचिव ,नंदकुमार पटेल कोषाध्यक्ष, पवन देव पटेल संयोजक, संरक्षक के तौर पर राजेंद्र नायक,सलाहकार विशेश्वर पटेल,लोचन पटेल,बरत पटेल नियुक्त हुए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी ने बधाई देते हुए कहा मां शाकंभरी से आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और जो जिम्मेदारी आप लोगों ने उठाया है यह बहुत बडी़ जवाबदारी है इस जवाबदारी कार्य में मां भगवती की छत्रछाया आप सभी के उपर बनी रहे इन्हीं भावनाओं के साथ आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाइई व शुभकामनाएं। इस महासंघ निर्वाचन में शामिल होने के लिए सारंगढ़ मरार पटेल समाज की ओर से अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल,उपाध्यक्ष महेत्तर पटेल,सचिव विष्णु पटेल, कार्तिकेश्वर पटेल, लखन पटेल दौलत पटेल एवं किशन पटेल भी शामिल हुए।

