Posts

Showing posts from August, 2021

शोक समाचार

Image
कोरबा से विशेष संवाददाता खुशाल राज वर्मा कि रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज कोसीर : - अत्यंत दुःख के बात हैं कि स्व. अनूप कुमार गौटिया के बड़े सुपुत्र डॉक्टर विमल किशोर का दिनांक 29,08,2021 शाम को आसमयिक स्वर्गवास हो गया।जिनका दाह संस्कार व अंत्येष्टि क्रियाकर्म दिनांक 30,08,2021 को सुबह अपने गृह ग्राम सिंघनपुर(कोसीर) में किया जावेगा।अतः सभी आत्मीय जन व परिवार के सभी सदस्यों से प्रार्थना हैं की उक्त समय पहुँच कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें।तथा इस दुखद बेला में शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करने का कष्ट करें। निवेदक समस्त शोकाकुल परिवार

राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई के 29 स्वयंसेवकों को किया गया ए-प्रमाण पत्र वितरण

Image
कोसीर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 29 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके सेवा कार्य के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा ए-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। बतौर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बैजंती नंदू लहरे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षाविभाग श्याम पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोल्डी लहरे, सरपंच लाभो लहरे एवं संस्था प्रमुख एसपी भारती सर एवं उपस्थित अन्य अतिथियों तथा शिक्षकों को गुलदस्ता भेंट करते हुए बैच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े एवं व्याख्याता शिक्षक विजय महिलाने के सफल मंच संचालन से प्रारंभ हुआ। जहां उपस्थित अतिथियों ने बारी- बारी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षाविभाग के उनके विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल ने भी छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्र जीवन का अ...

जर्वे गाँव में भोजली पर्व धूम धाम से मनाया गया

Image
सह. संपादक रोहित कुमार भारती की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़ जैजैपुर - छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में एक भोजली पर्व धूमधाम से मनाया जाता है भोजली पर्व सावन महीने में छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली के पांचवे दिन थाली , गमला में धान के दाने बोए जाते हैं उसे घर के किसी पवित्र स्‍थान में छायादार जगह में स्‍थापित किया जाता है। उनमें रोज़ पानी दिया जाता है और देखभाल की जाती है तथा भोजली दाई की पूजा की जाती है तथा भोजली गीत गाया जाता है भोजली को रक्षाबंधन के अगले दिन विसर्जन किया जाता है  जैजैपुर से 4 कि. मी की दूरी पर स्थित जर्वे गांव में भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया भोजली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।   बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग आदि ने सिर पर भोजली रखकर ढोल, मंजीरा व गाजे-बाजे की गूंज के साथ गली-मोहल्ले का भ्रमण किया। गीत व भजनों के साथ भोजली मईया की पूजा-अर्चना की गई बच्चे, युवतियां, महिलाओं ने भोजली सिर पर उठाकर भोजली को गांव के तालाब में विसर्जन किया गया।अच्छी फसल के लिए मन्नत मांगे ,और गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना किये । भोजली पर्व को लेकर ...

सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष रूबरू हुए श्याम पटेल, बातचीत के दौरान खुलकर रखी अपनी बात

Image
कोसीर - सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाये जाने के बाद सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी गनपत जांगडे़ के साथ सैंकडो़ की संख्या में सारंगढ़वासी सीएम हाऊस मुख्यमंत्री जी का आभार कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी ने सारंगढ़ के लोगों से प्रत्यक्ष तौर पर रूबरू होकर उनसे संवाद किया। जहां कई लोगों को मुख्यमंत्री बघेल जी से अपनी बात रखने का मौका मिला इसी क्रम में कोसीर से युवा सेवा संगठन टीम के संस्थापक, तेजतर्रार युवाओं में लोकप्रिय श्याम पटेल ने भी मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष संवाद किया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाये जाने पर सबसे पहले उनका आभार प्रकट करते हुए कहा- जो काम भाजपा 15 सालों में नही कर पायी वो मुख्यमंत्री जी आपने महज ढाई साल में कर दिया हमें गर्व है आप पर और सारंगढ़ की पूरी आवाम सारंगढ़ विधायक के साथ खडी़ है और आने वाले विधानसभा में जनता का भरपूर आशिर्वाद मिलेगा वहीं कोसीर पर भी ध्यान इंगित करते हुए श्याम पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री जी जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से रायगढ़ जिले के सबसे बडे़ गांव के तौर पर पहचान रखने वाले कोसीर को भी शीघ्र तहस...

लोगों की उम्मीदों और अपने प्रयासों में खरा उतरी सारंगढ़ विधायक उत्तरी - श्याम पटेल

Image
  कोसीर - जिस घड़ी का हर किसी को इंतजार था आखिर वह खुशियों की घड़ी इस 15 अगस्त को पूरी हो गई। सारंगढ़ को जिला बनाने क्षेत्र की विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अपने प्रयासों में कभी भी कमी नहीं होने दी हर मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग वह करती आई थी। वही मुख्यमंत्री जी ने भी सारंगढ़ को जिला बनाने का वादा पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त किया था जिसे 15 अगस्त को सारंगढ़- बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला घोषित कर अपने वादे पूरे कर क्षेत्र को बडी़ सौगात दी है। पूर्व में छ.ग. राज्य में भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में भी लोगों ने सारंगढ़ जिला निर्माण का सपना देखा था। छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने भी जिले का सपना दिखाकर केराबाई मनहर को मैदान में उतारा और सारंगढ़ क्षेत्रवासी हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने दिलों की धड़कने तेज करके मुख्यमंत्री रमन सिंह का वक्तव्य सुनते थे परंतु लोगों की उम्मीदें पूरी नही हुई ना जाने कितनी बार लोगों का भरोषा टूटा फिर सारंगढ़ की जनता ने समझ लिया कि अब और नही आखिर बदलाव का वक्त आ...

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय की उपस्थिति में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित अखबार "घटना मंचन" का हुआ विमोचन

Image
बलौदाबाजार - संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने आज बिलाईगढ़ में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित राष्ट्रीय अखबार "घटना मंचन" का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अखबार जिले के साथ साथ देश, प्रदेश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं है कि यह अखबार प्रगति पथ पर आगे बढ़े साथ ही अखबार के स्वामी एवं संपादक रूपेश श्रीवास को भी उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत और अखबार की नींव रखने के लिए शुभकामनाएं दी। वही अखबार के संपादक रुपेश श्रीवास ने कहा कि वे 7 जून 1990 से पत्रकारिता जगत में काम कर रहे है। आज उनका खुद का समाचार पत्र प्रारंभ हुआ है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ भागवत साहू, युधिष्ठिर नायक, मुद्रिका राय, हेमंत दुबे, इस्माइल खान, दशरथ साहू, गुलाब दीवान, मनीष चेलक, रामकुमार चंद्रा, सेत कुमार नायक, जगमोहन मानिकपुरी सहित जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

युवा सेवा संगठन टीम कोसीर के विक्रम आदित्य का निधन,

Image
कोसीर - युवा सेवा संगठन एवं मां कुशलाई मंदिर महाभंडारा समिती के सदस्य विक्रम आदित्य नहीं रहे। खराब स्वास्थ्य के चलते उनका इलाज रायपुर एम्स हास्पीटल में चल रहा था और 9 अगस्त को सुबह उनका निधन हो गया। विक्रम परिवार के मुखिया और एकमात्र सहारा थे जो अपने पीछे अपनी बुढी़ मां,पत्नि और 3 छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गये। विक्रम युवा सेवा संगठन के कामों मे सक्रिय भूमिका निभाते थे व सदैव लोगों को मुस्कुराकर बात करते थे पूर्व में आदित्य समाज द्वारा दी गयी समाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी उन्होने किया है साथ ही पंच प्रतिनिधी भी रह चुके हैं। वहीं आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया व परिवार की स्थिती को देखते हुए अपनी ओर से तत्काल नकद 5 हजार की सहायता राशि प्रदान की है। शोकाकुल परिवार से मिलने उनके साथ कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे,विधायक प्रतिनिधी (शिक्षाविभाग) श्याम पटेल, युवा सेवा संगठन से राजेंद्र राव, उत्तरा पटेल, अशोक आदित्य, राजेंद्र श्रीवास, नीलकम...

ऐतिहासिक नगरी कोसीर में नागपंचमी को नाग देवता की पूजा करने बडी़ संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Image
जितेन्द्र चन्द्रा की रिपोर्ट कोसीर - ऐतिहासिक नगरी कोसीर में नागपंचमी के दिन ग्रामवासी नाग देवता की पूजा करने कहरापारा के ठाकुरदिया चौंक में प्राचीन काल से स्थापित नाग देवता की पूजा करने पहुंचे। हिंदू धर्म में नागपंचमी का विशेष महत्व माना गया है वहीं श्रावण माह को भगवान शंकर का पवित्र महिना माना जाता है और इसी श्रावण माह में आज नागपंचमी को भगवान शंकर के गले में उनके माला के रूप में विराजमान रहने वाले नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है। श्रद्धालु बडी़ संख्या मे दूध, नारियल, अगरबत्ती, फूल, कुमकुम के साथ नाग देवता की पूजा अर्चना किये। आज ही के दिन गांव- गांव में नगमत का उत्सव भी मनाया जाता है जो अब समय के साथ कहीं कहीं ही देखने को मिलता है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार,गौठानों मे हुआ विविध आयोजन

Image
    पामगढ़ - इंद्रजीत साहु-छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली जिले में हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बारगांव के गौठानों में गोधन व कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की गयी। इस पर्व पर अच्छी फसल की कामना करते हुए सुख और समृद्धि के लिए परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।  लोक महापर्व हरेली का पर्व कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। फसल को लगाने और बियासी के बाद किसान पहले चरण से निवृत्त होता है। इसके साथ ही वह अपने औजारों और गोधन की पूजा कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता है। इस दौरान गांवों में अत्यंत उल्लास का वातावरण होता है। जांजगीर जिले में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार को हषोल्लास से मनाया गया। जनपद सदस्य जमुना सिंह सरपंच शिवनारायान कश्यप रोजगार सहायक विनोद कश्यप पंच रेवा राम बंजारे, मनोहर सिंह दिनकर, मोती लाल रात्रै , जितेंद्र मनहर, शुभेंद्र तिवारी, भागवत कश्यप, परमेश्वर दिनकर, रोहित सिदार, शिवपाल गिर, पवन वानी, सतानंद मनहर, टेकराम कश्यप,ग्रामवासी उपस्थित रहे।

भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ परंपरा को बढ़ाया आगे-उत्तरी जांगड़े

Image
  जितेन्द्र चन्द्रा की रिपोर्ट कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज को कोसीर आदर्श गौठान पहुंच कर हरेली पर्व के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं कृषि उपकरण की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की उल्लेखनीय हो कि हरेली पर्व के अवसर पर आज सभी गौठानों में गाय बैल भैंस एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें,उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा,सरपंच लाभो राम लहरें,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,जनपद पंचायत ए0डी0ओ श्रीमती संजू पटेल, एटीएम कृषि विभाग संदीप तंबोली,एस0एक्का ए0डी0ओ0,जे0एन0यादव आर0ए0ई0ओ  की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम कृषि उपकरण की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई उसके बाद अतिथियों ने गौठान में गाय बैल भैंस को चारा एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा भजिया खिलाएं उसके ब...

ब्लाक कांग्रेस उलखर कोसीर द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Image
        कोसीर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार के निर्देशानुसार किया गया।         केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को 11.75 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद की मांग पर मात्र 5.50 लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हो पाया है जहाँ किसान खाद के लिए दिन रात भटक रहे हैं चूँकि खेती किसानी का समय चल रहा है और किसानों को खाद की कमी है इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा के अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और तहसीलदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया धरना में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज,जिला पंचायत सदस्य बैजंती नन्दू लहरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा, ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस द्वय छेदू राम साहू,मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे, लालबहादुर चन्द्रा, प्र...

विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग- श्याम पटेल ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का जाना हालचाल

Image
कोसीर - सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगडे़ जी के शिक्षाविभाग विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल सारंगढ़ तहसील के ग्राम कपिस्दा अ के प्राईमरी एवं मिडील स्कूल पहुंचकर बच्चों से उनका हालचाल जाना एवं स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एक साल से भी अधिक समय से स्कूल और कालेज बंद होने के वजह से बच्चों की कक्षायें नही लग पा रही थी जिससे उनकी पढा़ई बाधित हुई है वहीं कोरोना केश में कमी आने बाद छ.ग. शासन ने 2 जुलाई से स्कूल पुनः प्रारंभ कर दियें है जिससे बच्चे अब फिर पहले जैसे स्कूल जाकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहें है जो उनके लिए काफी राहत भरी खबर है। इसी के तहत शिक्षाविभाग विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल ने कपिस्दा अ पहुंचकर प्राईमरी एवं मिडील स्कूल के बच्चों से कक्षाओं में पहुंचकर उनका हालचाल जाना एवं स्कूल में किसी भी प्रकार की समस्याएं हो रही हो उसे बतलाने को कहा जिस पर बच्चों ने किसी भी प्रकार की समस्याएं नही होने के साथ स्कूल में अच्छी पढा़ई होने की बात कही। वहीं श्याम पटेल ने वहां के संकुल समन्वयक जीतराम बरेठ, व प्राथमिक शाला प्रभारी प...

सारंगढ़ विधायक व सारंगढ़ विधानसभा के संगठन के पदाधिकारीयो ने भी मुलाकत

Image
      कोसीर ।रायपुर बीज निगम भवन में आज आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू सारंगढ़ द्वारा शपथ ग्रहण किया गया । शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुख्यमंत्री निवास में मिलकर आशीर्वाद लिए और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गौ सेवा आयोग में सदस्य बनाये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किये ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी से सारंगढ़ से पहुंचे पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकत किये ।जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगडे ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे ,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,ब्लॉक कांग्रेस उलखर कोसीर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद भारद्वाज , ब्लॉक कांग्रेस नगर महामंत्री अश्वनी चन्द्रा ,रमेश खूंटे ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे जी उपस्थित रहे।