शोक समाचार
कोरबा से विशेष संवाददाता खुशाल राज वर्मा कि रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज कोसीर : - अत्यंत दुःख के बात हैं कि स्व. अनूप कुमार गौटिया के बड़े सुपुत्र डॉक्टर विमल किशोर का दिनांक 29,08,2021 शाम को आसमयिक स्वर्गवास हो गया।जिनका दाह संस्कार व अंत्येष्टि क्रियाकर्म दिनांक 30,08,2021 को सुबह अपने गृह ग्राम सिंघनपुर(कोसीर) में किया जावेगा।अतः सभी आत्मीय जन व परिवार के सभी सदस्यों से प्रार्थना हैं की उक्त समय पहुँच कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें।तथा इस दुखद बेला में शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करने का कष्ट करें। निवेदक समस्त शोकाकुल परिवार