युवा सेवा संगठन टीम कोसीर के विक्रम आदित्य का निधन,


कोसीर - युवा सेवा संगठन एवं मां कुशलाई मंदिर महाभंडारा समिती के सदस्य विक्रम आदित्य नहीं रहे। खराब स्वास्थ्य के चलते उनका इलाज रायपुर एम्स हास्पीटल में चल रहा था और 9 अगस्त को सुबह उनका निधन हो गया। विक्रम परिवार के मुखिया और एकमात्र सहारा थे जो अपने पीछे अपनी बुढी़ मां,पत्नि और 3 छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गये। विक्रम युवा सेवा संगठन के कामों मे सक्रिय भूमिका निभाते थे व सदैव लोगों को मुस्कुराकर बात करते थे पूर्व में आदित्य समाज द्वारा दी गयी समाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी उन्होने किया है साथ ही पंच प्रतिनिधी भी रह चुके हैं। वहीं आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया व परिवार की स्थिती को देखते हुए अपनी ओर से तत्काल नकद 5 हजार की सहायता राशि प्रदान की है। शोकाकुल परिवार से मिलने उनके साथ कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे,विधायक प्रतिनिधी (शिक्षाविभाग) श्याम पटेल, युवा सेवा संगठन से राजेंद्र राव, उत्तरा पटेल, अशोक आदित्य, राजेंद्र श्रीवास, नीलकमल कर्ष, श्याम श्रीवास, लक्ष्मण चंद्रा, रामकुमार चंद्रा, किशन चंद्रा,कुलदीप कर्ष, कौशल पटेल, रामकुमार श्रीवास, फुलकुमार विश्वकर्मा, लक्ष्मी जायसवाल, एवं युवा सेवा संगठन टीम के और साथी भी मौजूद रहें।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश