भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ परंपरा को बढ़ाया आगे-उत्तरी जांगड़े
जितेन्द्र चन्द्रा की रिपोर्ट
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज को कोसीर आदर्श गौठान पहुंच कर हरेली पर्व के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं कृषि उपकरण की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की उल्लेखनीय हो कि हरेली पर्व के अवसर पर आज सभी गौठानों में गाय बैल भैंस एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें,उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा,सरपंच लाभो राम लहरें,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,जनपद पंचायत ए0डी0ओ श्रीमती संजू पटेल, एटीएम कृषि विभाग संदीप तंबोली,एस0एक्का ए0डी0ओ0,जे0एन0यादव आर0ए0ई0ओ की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम कृषि उपकरण की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई उसके बाद अतिथियों ने गौठान में गाय बैल भैंस को चारा एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा भजिया खिलाएं उसके बाद पौधारोपण किया गया आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें संबोधित किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवं कहा कि आज बड़े ही खुशी की बात है कि हम सब हरेली त्यौहार पर यहां इकट्ठा हुए हैं और परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं इसी कड़ी में कार्यक्रम को विष्णु चंद्रा ने भी संबोधित कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी अंतिम में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को प्राथमिकता से हम सब मनाते आ रहे हैं और आज हरेली पर्व को मनाने यहां इकट्ठा हुए हैं हमारी छत्तीसगढ़िया सरकार ने छत्तीसगढ़ के परंपराओं को जीवित कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में कदम उठाए हैं आज प्रदेश सरकार गौठानों के माध्यम से किसान मजदूर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बना रही है और महिलाएं आत्म निर्भर बन रही हैं हमारी सरकार ने गांव गरीब किसान के लिए लगातार काम की है मैं सभी क्षेत्रवासियों को हरेली के पावन पर्व पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं और किसान भाइयों के अच्छे फसल के लिए कामना करती हूं आज का यह पर्व किसानों के लिए बेहद खास रहता है हमें अपनी परंपरा को जीवित रखकर आगे बढ़ाना है अंत में सरपंच लाभो राम लहरें ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की इस अवसर पर कोसीर उपसरपंच तारनिश चंद्रा,लाल बहादुर चंद्रा,कामेश लहरे ,हरिकिशन जायसवाल, जितेंद्र चंद्रा,राम कुमार श्रीवास,सनत चंद्रा,रामधन श्रीवास,महावीर शायर, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे एवं विहान महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे

