राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई के 29 स्वयंसेवकों को किया गया ए-प्रमाण पत्र वितरण
कोसीर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 29 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके सेवा कार्य के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा ए-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। बतौर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बैजंती नंदू लहरे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षाविभाग श्याम पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोल्डी लहरे, सरपंच लाभो लहरे एवं संस्था प्रमुख एसपी भारती सर एवं उपस्थित अन्य अतिथियों तथा शिक्षकों को गुलदस्ता भेंट करते हुए बैच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े एवं व्याख्याता शिक्षक विजय महिलाने के सफल मंच संचालन से प्रारंभ हुआ। जहां उपस्थित अतिथियों ने बारी- बारी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षाविभाग के उनके विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल ने भी छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्र जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें सामाजिक एवं राष्ट्र सेवा भावना से जोड़ता है वहीं उन्होने सभी छात्र छात्राओं को समाजहित में ऐसे ही कार्य करने हेतु प्रेरित किया व विधायक उत्तरी जांगडे़ जी की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है वहीं आभार प्रकट कर संस्था के प्राचार्य एसपी भारती सर ने कार्यक्रम की समापन किया। उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई के विधानसभा महासचिव गुलशन लहरे, शिक्षक राजेश बंजारे, श्याम पटेल, विशेषर खरे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

