ऐतिहासिक नगरी कोसीर में नागपंचमी को नाग देवता की पूजा करने बडी़ संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

जितेन्द्र चन्द्रा की रिपोर्ट



कोसीर - ऐतिहासिक नगरी कोसीर में नागपंचमी के दिन ग्रामवासी नाग देवता की पूजा करने कहरापारा के ठाकुरदिया चौंक में प्राचीन काल से स्थापित नाग देवता की पूजा करने पहुंचे। हिंदू धर्म में नागपंचमी का विशेष महत्व माना गया है वहीं श्रावण माह को भगवान शंकर का पवित्र महिना माना जाता है और इसी श्रावण माह में आज नागपंचमी को भगवान शंकर के गले में उनके माला के रूप में विराजमान रहने वाले नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है। श्रद्धालु बडी़ संख्या मे दूध, नारियल, अगरबत्ती, फूल, कुमकुम के साथ नाग देवता की पूजा अर्चना किये। आज ही के दिन गांव- गांव में नगमत का उत्सव भी मनाया जाता है जो अब समय के साथ कहीं कहीं ही देखने को मिलता है।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश