सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष रूबरू हुए श्याम पटेल, बातचीत के दौरान खुलकर रखी अपनी बात
कोसीर - सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाये जाने के बाद सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी गनपत जांगडे़ के साथ सैंकडो़ की संख्या में सारंगढ़वासी सीएम हाऊस मुख्यमंत्री जी का आभार कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी ने सारंगढ़ के लोगों से प्रत्यक्ष तौर पर रूबरू होकर उनसे संवाद किया। जहां कई लोगों को मुख्यमंत्री बघेल जी से अपनी बात रखने का मौका मिला इसी क्रम में कोसीर से युवा सेवा संगठन टीम के संस्थापक, तेजतर्रार युवाओं में लोकप्रिय श्याम पटेल ने भी मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष संवाद किया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाये जाने पर सबसे पहले उनका आभार प्रकट करते हुए कहा- जो काम भाजपा 15 सालों में नही कर पायी वो मुख्यमंत्री जी आपने महज ढाई साल में कर दिया हमें गर्व है आप पर और सारंगढ़ की पूरी आवाम सारंगढ़ विधायक के साथ खडी़ है और आने वाले विधानसभा में जनता का भरपूर आशिर्वाद मिलेगा वहीं कोसीर पर भी ध्यान इंगित करते हुए श्याम पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री जी जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से रायगढ़ जिले के सबसे बडे़ गांव के तौर पर पहचान रखने वाले कोसीर को भी शीघ्र तहसील बनाने वहां महाविद्यालय खोलने की मांग भी उनके द्वारा की गयी जिस पर मुख्यमंत्री ने प्यार भरा आश्वासन देते हुए कहा कि जब भी फिर से नये तहसील बनाये जाएंगे तब कोसीर को पहली प्राथमिकता अवश्य दी जाएगी। वहीं क्षेत्र की ओर से प्रखरता से अपनी आवाज बुलंद करने आभार प्रकट करने पर कार्यक्रम में पहुंचे सारंगढ़- कोसीर क्षेत्र के लोगों ने श्याम पटेल की सराहना की साथ ही अनु.जाति प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार, महामंत्री विष्णु चंद्रा, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ ने भी प्रशंसा की है।

