लोगों की उम्मीदों और अपने प्रयासों में खरा उतरी सारंगढ़ विधायक उत्तरी - श्याम पटेल

 


कोसीर - जिस घड़ी का हर किसी को इंतजार था आखिर वह खुशियों की घड़ी इस 15 अगस्त को पूरी हो गई। सारंगढ़ को जिला बनाने क्षेत्र की विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अपने प्रयासों में कभी भी कमी नहीं होने दी हर मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग वह करती आई थी। वही मुख्यमंत्री जी ने भी सारंगढ़ को जिला बनाने का वादा पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त किया था जिसे 15 अगस्त को सारंगढ़- बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला घोषित कर अपने वादे पूरे कर क्षेत्र को बडी़ सौगात दी है। पूर्व में छ.ग. राज्य में भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल में भी लोगों ने सारंगढ़ जिला निर्माण का सपना देखा था। छ.ग. के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने भी जिले का सपना दिखाकर केराबाई मनहर को मैदान में उतारा और सारंगढ़ क्षेत्रवासी हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने दिलों की धड़कने तेज करके मुख्यमंत्री रमन सिंह का वक्तव्य सुनते थे परंतु लोगों की उम्मीदें पूरी नही हुई ना जाने कितनी बार लोगों का भरोषा टूटा फिर सारंगढ़ की जनता ने समझ लिया कि अब और नही आखिर बदलाव का वक्त आ गया है तब जाकर यहां की जनता ने कांग्रेस की महिला तेजतर्रार नेत्री उत्तरी गनपत जांगडे़ जी को भारी मतों से विजयी बनाकर मेजबानी सौंपी। वहीं विधायक ने भी चुनाव जीतते ही लोगों के इस भरोषे को पूरा करने ऐडी़ चोटी का जोर लगा दिया। और छग.कांग्रेस सरकार तथा अपने महज ढाई साल के कार्यकाल में सारंगढ़ जिले की मांग को पूर्ण विराम देते हुए एक ऐतिहासिक पल के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ संयुक्त जिले के तौर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी जो जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों के लिए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मील का पत्थर साबित होगा इससे क्षेत्र के हर वर्ग में खुशी की लहर है और उनका भरोषा सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़ पर और भी बढ़ चुका है और यहां की जनता उन्हे अगले विधानसभा में निश्चित ही और भी अधिक मतों से जीत दर्ज कराकर सारंगढ़ के विकास में इसी तरह अपना योगदान प्रदान करेगी।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश