विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग- श्याम पटेल ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का जाना हालचाल



कोसीर - सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगडे़ जी के शिक्षाविभाग विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल सारंगढ़ तहसील के ग्राम कपिस्दा अ के प्राईमरी एवं मिडील स्कूल पहुंचकर बच्चों से उनका हालचाल जाना एवं स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एक साल से भी अधिक समय से स्कूल और कालेज बंद होने के वजह से बच्चों की कक्षायें नही लग पा रही थी जिससे उनकी पढा़ई बाधित हुई है वहीं कोरोना केश में कमी आने बाद छ.ग. शासन ने 2 जुलाई से स्कूल पुनः प्रारंभ कर दियें है जिससे बच्चे अब फिर पहले जैसे स्कूल जाकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहें है जो उनके लिए काफी राहत भरी खबर है। इसी के तहत शिक्षाविभाग विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल ने कपिस्दा अ पहुंचकर प्राईमरी एवं मिडील स्कूल के बच्चों से कक्षाओं में पहुंचकर उनका हालचाल जाना एवं स्कूल में किसी भी प्रकार की समस्याएं हो रही हो उसे बतलाने को कहा जिस पर बच्चों ने किसी भी प्रकार की समस्याएं नही होने के साथ स्कूल में अच्छी पढा़ई होने की बात कही। वहीं श्याम पटेल ने वहां के संकुल समन्वयक जीतराम बरेठ, व प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक गजाधर चौहान जी से चर्चा कर स्कूल परिवेश को हमेशा स्वच्छ रखने एवं बच्चों की उपस्थिती संंबंधी जानकारी भी ली एवं इसी तरह हमेशा बच्चों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर स्कूल आने के लिए प्रेरित करने की बात कही जिससे बच्चों पर संक्रमण का खतरा ना पडे़। स्कूल निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल के साथ एनएसयूआई गुलशन लहरे, मिडीया रिपोर्टर तिरथ निराला व जितेंद्र चंद्रा भी मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश