चार पहिया वाहनों के शानदार काफिले के साथ हुआ सारंगढ प्रवेश
सारंगढ न्यूज़. आज दिनांक 28 जुलाई को भाजयुमो सारंगढ विधानसभा की टीम द्वारा अपने राष्ट्रीय मंत्री लैलूंगा के मूल निवासी युवा हस्ताक्षर रवि भगत का शानदार जानदार स्वागत सत्कार किया गया। गौरतलब है कि लैलूंगा के रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता व पूर्व एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री की प्रतिभा- सक्रियता को देखते हुए भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी जम्बो टीम मे जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत अपने मूल निवास जाने के लिए दिल्ली से व्हाया रायपुर फ्लाइट द्वारा आये तदोपरांत सड़क मार्ग से निवास दिशा जा रहे हैं। रायपुर से आज सारंगढ पहुचने पर भाजयुमो के साथियों ने, ना सिर्फ गगनचुंबी नारों के साथ उनका स्वागत किया बल्कि भव्य चार पहिया रैली के साथ दानसरा बैरियर से सारंगढ विश्राम गृह तक ससम्मान लेकर आये। जिला उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी की महत्त्वपूर्ण सक्रियता रही- भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री का कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व में जहां सम्पन्न हुआ वहीं युवा मोर्चा जिला प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य युवाओं के प्...