Posts

Showing posts from July, 2021

चार पहिया वाहनों के शानदार काफिले के साथ हुआ सारंगढ प्रवेश

Image
  सारंगढ न्यूज़. आज दिनांक 28 जुलाई को भाजयुमो सारंगढ विधानसभा की टीम द्वारा अपने राष्ट्रीय मंत्री लैलूंगा के मूल निवासी युवा हस्ताक्षर रवि भगत का शानदार जानदार स्वागत सत्कार किया गया। गौरतलब है कि लैलूंगा के रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता व पूर्व एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री की प्रतिभा- सक्रियता को देखते हुए भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी जम्बो टीम मे जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत अपने मूल निवास जाने के लिए दिल्ली से व्हाया रायपुर फ्लाइट द्वारा आये तदोपरांत सड़क मार्ग से निवास दिशा जा रहे हैं। रायपुर से आज सारंगढ पहुचने पर भाजयुमो के साथियों ने, ना सिर्फ गगनचुंबी नारों के साथ उनका स्वागत किया बल्कि भव्य चार पहिया रैली के साथ दानसरा बैरियर से सारंगढ विश्राम गृह तक ससम्मान लेकर आये। जिला उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी की महत्त्वपूर्ण सक्रियता रही- भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री का कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व में जहां सम्पन्न हुआ वहीं युवा मोर्चा जिला प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य युवाओं के प्...

हत्या का प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल बरामद

Image
जांजगीर-( इंद्रजीत साहु) - जांजगीर जिले के थाना डभरा का मामला है जहां प्रार्थी त्रिदेव कुर्रे पिता नानदाउ कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन सुखापाली द्वारा 07301 को गाव के ट्रांसफार्मर खराब होने से कोमल बजारे के सहयोग से नया टांसफार्मर लगवाया था जिसमे कोमल बजारे मजदुरी का किया था । लगाने का मजदूरी के राशि का आधा राशि मांगने पर प्राथी ने पैसा नही दिया इसकी बात को लेकर आपस में बाद विवाद हुआ 28.जुलाई 2021 को प्रातः कारीबन 10 बजे मोटर सायकल होण्डा से आये वापस घर जाते समय प्रार्थी मोटर सायकल के बीच में बैठा था मोटर सायकल को राज निराला चला रहा था । पीछे में कोमल बंजारे बैठा था घटना स्थल माँ चंद्राहासिनी मंदिर एवं बजरंग पोल्टी फार्म के मध्य मेन रोड ग्राम सुखापाली में कोमल बंजारे अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाल कर त्रिदेव कुर्रे कि हत्या करने कि नियत से गला रेत दिया जिसे गर्दन कट कर खून निकलने गया । जिसका विरोध करने पर बाये हाथ की हथेली काट गई व गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया व गर्दन के दाये तरफ चाकू के नोक से धोप दिया तथा नाक मे भी चोट आई सूचना पर सीएचसी डभरा पहूँचकर अपराध कायमी कर विव...

कहा छवि धूमिल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Image
  जांजगीर-( इंद्रजीत साहू )- जिला जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत सिंह ठाकुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डायल 112 श्रीमान संजय महादेवा, जांजगीर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दीनेश्वरीनंद, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धीरही, महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान जांजगीर डीपीसीआर प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी, टीपीएल जिला प्रभारी दुर्गेश टंडन, एबीपी सहायक प्रभारी देवेंद्र खूंटे, जिले के समस्त डायल 112 वाहनों में कार्यरत आरक्षक प्रधान आरक्षक और एबीपी वाहन चालकों को आज दिनांक 27/07/ 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डायल 112 के कार्यों में कसावट लाने समीक्षा मीटिंग लिया गया। अप्रशिक्षित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना थाना प्रभारी द्वारा डायल 112 वाहन/ कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन कर सप्ताहिक डायरी संबंधी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के माध्यम से नोडल अधिकारी को प्रस्तुत किया जाना। डायल 112 में कार्यरत कर्मचारी संबंधित थानों में रवानगी वह वापसी में अपने शिफ्ट में मिले जानकारी को दर्ज कराएंगे, रात्रि गस्त में थाना के कर्मचारियों की वाहन के साथ में गश्त करेंगे दौरान मिल...

करोड़ों का स्टेडियम बना धर्मशाला,स्टेडियम में राजनीति का खेल हावी

Image
अमित गौतम राजनांदगांव (छ.ग.) - भाजपा की रमन सरकार ने राजनांदगांव में खेल प्रतिभा को देखते हुए 57 करोड़ की स्वीकृति देते हुए नया स्टेडियम बनवाया। स्टेडियम बनने के बाद हुए चुनाव में सत्ता परिवर्तन में कांग्रेस की सरकार आई 57 करोड़ के स्टेडियम में खेल कम राजनीति का खेल ज्यादा हावी है।  सुरक्षा व्यवस्था शून्य ---------------------------- स्टेडियम में ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है ना ही कोई सिस्टम काम कर रहा । स्टेडियम की सुरक्षा के नाम पर गेट में कोई गार्ड नहीं आने-जाने वालों पर कोई रोक टोक नहीं, असामाजिक तत्वों का डेरा लगातार बना रहता है  रात में शराबियों और गांजा पीने वालों का अड्डा भी । यहाँ तक 57 करोड़ के स्टेडियम में लोग अपना कुत्ता भी घुमाने बेरोकटोक लेकर आते हैं । राजनांदगांव नक्सल प्रभावित जिला है अगर कोई स्टेडियम में बम प्लांट करके चला जाये और भविष्य में मैच के दौरान विस्फोटक करके भारी जान माल का नुकसान हो ये भी संभव है । वर्तमान में स्टेडियम में हर तरह का खेल बेरोकटोक जारी है सारे बड़े और छुटभैये लोगों की मनमर्जी चल रही सब अपना सिक्का इस व्हाइट हाउस में जमाना चाहते हैं, ल...

एनएसयूआई ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

Image
सारंगढ़ - कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जासूसी मामले में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुवे सारंगढ़ एनएसयूआई ने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में भारत माता चौक से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए आजाद चौक में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का पुतला फुका ।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस में पुतला फूंकने को लेकर जोर आजमाइश हुई , अंततः कार्यकर्ता पुतला फूंकने में सफल हुए । इस दौरान प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी , अभिषेक शर्मा , योगेश सोनवानी , धनेन्द्र साहू , जितेंद पुराइन , विकाश मालाकार , खगेस साहू , प्रकाश साहू , चारु शर्मा , राजेन्द्र वारे , गुलशन लहरे , शौरभ केड़िया , योगेश मन्हर , अज्जू खान , सिद्धु गोपल , रामेश्वर चन्द्रा , सोमू यादव , नावद खान , सागर दिवान , सुशील जैश्वाल , प्रेम अज्गल्ले , बिलाल खान , हारुन खान , सोनू काठे , राहुल मैत्री , आशू ठाकुर , देवांशू यादव , एराक टांडे , गोवर्धन निशाद , अंकित भरद्वाज , पक्लू निशाद , अमन यादव , अविरल यादव , कुनाल कुर्रेय , आरु मन्हर , रुपेन्द्र दास , राहुल रावत , आता यादव , डेविड कुर्रेय , प्र...

पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी -सारंगढ़ विधायक

Image
  कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत भाठागांव आश्रम शाला मैदान में आज दोपहर 1.30 बजे मित्र परिवार के आयोजन में पौधा रोपण किया गया । मित्र परिवार संस्था के प्रमुख रामकुमार अजगल्ले के दुवारा भाठागांव आश्रम शाला में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे ,जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगडे के आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम आयोजक दुवारा अतिथियों का स्वागत किया गया । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए बोली हमारा पर्यावरण दिन ब दिन प्रदूषित होते जा रहा है और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी है ।वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे ने भी पौधा रोपण पर बल दिया और मंच को सम्बोधित किये ।सारंगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ने मित्र परिवार के प्रमुख को बधाई देते हुए पौधा रोपण पर अपनी बात रखे और बोले पौधा रोपण हर इंसान को करना चाहिए जीवन में वृक्ष का बहुत महत्व है ।इस तरह गांव के प्रभारी सरपंच श्रीमती सुमन ने भी सम्बोधित किय...

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 35 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

Image
जितेन्द्र चन्द्रा की रिपोर्ट कोसीर । छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज 34 लाख 62 हजार कोसीर मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल हाई स्कूल मार्ग आरसीसी रोड सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर कोसीर वासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से कोसीर बाईपास सड़क के जर्जर हालत को सुधारने लगातार मांग हो रही थी जिसे गंभीरता से लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत कार्य की स्वीकृति करा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो की यह मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,परियोजना कार्यालय,कन्या हाई स्कूल मार्ग,धान खरीदी केंद्र एवं बटाऊपाली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है सड़क के बनने से लोगों को आवागमन के लिए सुविधा होगी भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ विधायक ऊतरी जांगड़े ने पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर भूमि...

वृक्षारोपण कार्यक्रम राधा कृष्ण हॉस्पिटल में संपन्न

Image
    सारंगढ़ ।.स्थानीय नगर के राधा कृष्ण हॉस्पिटल परिसर में लायंस क्लब सारंगढ़ , राइस मिल एसोसिएशन एवं राधा कृष्ण अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू , विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं राइस मिल एसोसिएशन के चेयर पर्सन विवेक अग्रवाल के साथ ही साथ जिला पंचायत रायगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल , दुग्ध डेयरी फार्म के संचालक मनीष कुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल हनुमान राइस मिल , राजू केशरबानी समलेश्वरी राइस मिल, विकास जायसवाल सीता राइस मिल , प्रमोद अग्रवाल कोतरी राईस मील ,अभिषेक केजरीवाल बालाजी राइस मिल , राधा कृष्ण हॉस्पिटल से डाँ दिनदयाल साहू , सूरज कमल एवं जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल साहू के द्वारा गरिमामय वातावरण में वृक्षा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुरुषोत्तम साहू सदस्य छत्तीसगढ़़ गौ सेवा आयोग , मनोज अग्रवाल लायंस क्लब अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर...

पत्रकारिता के आने वाले समय मे मिल का पत्थर साबित होगा दैनिक प्राईम छत्तीसगढ़- पंडित रमाकांत शर्मा

Image
  सलाहकार संपादक - लक्ष्मी नारायण लहरे छत्तीसगढ़ की आवाज़ रायगढ़ ! कल 18 जुलाई रविवार को रायगढ़ से एक और दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्राइम छत्तीसगढ़ का विमोचन समारोह संपन्न हुआ इस समाचार पत्र का विमोचन रायगढ़ के विद्वान एवं प्रकांड ज्योतिषाचार्य एवं आयुर्वेदाचार्य श्री रमाकांत शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ इस अखबार के प्रकाशन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य ने कहा कि रायगढ़ जिला अपनी गौरवशाली परंपराओं एवं अपने गौरवशाली इतिहास के लिए प्राचीन समय से ही काफी संपन्न रहा है और पत्रकारिता के क्षेत्र में रायगढ़ के कलमकारो ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने परचम फहराया हैं इसी कड़ी में आज दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ का उदय हुआ है हम आशा करते हैं कि प्राइम छत्तीसगढ़ अपनी बेबाक लेखनी के माध्यम से प्रदेश एवं देश में जिले का नाम रोशन करेगा वही वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण त्रिपाठी ने दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रायगढ़ की पत्रकारिता का इतिहास भव्य एवं गौरवशाली रहा है इसी इतिहास को पूरे सम्मान एवं गौरव के साथ प्...

भारतीय पत्रकार संघ ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन पत्रकार के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही की मांग

Image
    पामगढ़- (इंद्रजीत साहु)- जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत आदर्श थाना मूलमुला में 11 तारीख को दोपहर 12 से 2:00 के बीच में एक पत्रकार अपने मामा की मोबाइल की गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखाने थाना गए हुए थे जहां वहां के 2 पुलिसकर्मी के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की गई थी जिस पर प्रार्थी पत्रकार ने 15 तारीख को एसपी एवं कलेक्टर में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसकी सूचना पीड़ित पत्रकार ने भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष को दी जिस पर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को लेकर दिनांक 16 07 2021 को कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा एवं जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है भारतीय पत्रकार संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि यदि 15 दिवस के भीतर जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आए दिन प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर अभद्रता एवं मारपीट की जा रही है जो बहुत ...

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
    पामगढ़ - ( इंद्रजीत साहु)- मामला जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत थाना नवागढ़ की घटना है, नवल किशोर कुर्रे पिता निरंजन कुर्रे उम्र 38 वर्ष ग्राम कोटिया थाना नवागढ़ आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोरबा निवासी कैलाश भट्ठऔर उसके सहयोगी द्वारा इसे जल विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रूपये की मांग की है किए थे नवल किशोर कुर्रे द्वारा दो लाख साठ हजार रूपये नगद एवं फोन पे के माध्यम से आरोपी कैलाश भट्ट के अकाउंट में जमा किया किया गया था नौकरी नहीं लगने पर भी आरोपियों द्वारा पैसा वापस नहीं किया जा रहा है कि शिकायत पर अपराध क्रमांक 266/ 21 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना प्रकरण में प्राथी एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में 120 बी भादवि जोड़ी गई । मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जांजगीर जिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन पर दिनांक 14/0 7/21 को आरोपी 1,कैलाश भट्ठ पिता पुरन लाल भट्ठ उम्र 35 साल ग्राम डेंगुरनाला कोहड़...

जांजगीर चांपा बड़ी खबर• राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक लेकर कॉविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री शुक्ला ने दिया निर्देश

Image
   पामगढ़ - (इंद्रजीत साहु)- जिला जांजगीर-चांपा मे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित करने राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और नगरीय निकाय के अधिकारियों की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। जिले के रेलवे स्टेशनों में प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों की नियमित कोविड टेस्ट जारी रहेगी।  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आज जिला कार्यालय में राजस्व ,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है । कोविड संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है साथ ही कोविड के संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। ऐसे समय में राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकाय द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कोविड नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करने की आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना,भीड़ को नियंत्रित करने जैसे उपाय किया जाना आवश्यक है।    कलेक...

पत्रकारों के नए कार्यलय को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने हाथों रिबन काट कर किया स्वागत

Image
सारंगढ़ !! रायगढ़ जिले के सारंगढ़ एक ऐसे पत्रकारों का कार्यालय का शुभारंभ हो गया है जिसमें अंचल के सभी पत्रकार एक मंच पर अपनी वैचारिक चर्चा,पत्रकारिता की अनेक गतिविधियां एवं एकता का परिचय देने के लिए पत्रकार कार्यालय का शुभारंभ किया गया! आपको बता दें कि नई सोच और नई ऊर्जा के साथ नरेश चौहान ने सभी पत्रकारों को एक धागे में पिरोने के लिए लगातार निरंतर प्रयास के बाद क्षेत्र के 23 पत्रकार एक मंच पर एक कार्यालय पर आगामी दिनों में एकजुट होंगे इस नई सोच और नई दिशा को साकार करते हुए पत्रकारों ने उक्त कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 9 जुलाई को रखा! जिसमें रायगढ़ जिला एवं से कई दिग्गज पत्रकार शामिल हुए साथ ही सामाजिक एवं राजनीतिक में वर्चस्व रखने वाले व्यक्ति भी उक्त मंच पर मौजूद रहे उक्त मंच में शासन एवं प्रशासन भी मौजूद रहे! विधायक, एसडीएम,एसडीओपी, टीआई एवम वरिष्ठ पत्रकार,दिग्गज नेता,सामाजिक कार्यकर्ता हुए सामिल - पत्रकार टीम के नये कार्यालय के शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण माल...

जांजगीर चांपा पुलिस की पिछले तीन दिनों मे बड़ी कार्यवाही

Image
    जांजगीर- चांपा - (इंद्रजीत साहु )-पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ज़िले में पिछले 3 दिनों में निम्नांकित कार्यवाहियाँ की गई।  जुआ ऐक्ट के तहत 6 प्रकरण में 24 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 13900 रुपए जप्त किए गए।  सट्टा के 13 प्रकरणो में 13 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 9000 रुपए जप्त किए गए।  आबकारी ऐक्ट के तहत 78 प्रकरण दर्ज कर 79 शराब तश्करो पर कार्यवाही कर कुल 131 लीटर महुआ शराब तथा 19 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया गया ।    एन डी पी एस ऐक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी से 800 ग्राम गाँजा जप्ती की कार्यवाही की गई  एम वि ऐक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 5400 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई गई।  साथ ही 3 दिन कि भीतर कुल 28 स्थायी वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया।

अकेली देख कर छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
  पामगढ़ - (इंद्रजीत साहु)- घटना जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत थाना पामगढ़ की है पीड़िता दिनांक 08/07/ 21 को सुबह करीब 8:30 बजे अपने माता-पिता के लिए जो खेत में काम कर रहे थे उनके लिए खाना लेकर जा रही थी, जो इसके मोहल्ले का ही आरोपी नाथू दास उर्फ (कोंदा) जिसका पीछा करते हुए आया तथा संतोष साहू के घर के पास आया आकर पीछे से बुरी नियत से पकड़ कर बाहों में जकड़ लिया तथा इशारा कर रहा था कि मैं अपने खून से तुम्हारी मांग भरूँगा उसी दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर संतोष साहू एवं उसकी पत्नी आकर बीच बचाव किए , पीड़िता द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 278/21 धारा 354, 354( घ) भादवी एवं 08 पाक्सों एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा प्रशांत सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, के द्वारा आरोपी नाथूराम मानिकपुरी उर्फ (कोंदा) पिता स्वर्गीय पंचम दास उम्र 34 वर्ष निवासी कोसला थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्...

पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया ने पामगढ़ सरपंच तेरस राम यादव को दोषी पाए जाने पर सरपंच को पद से हटाने का आदेश किया पारित

Image
    पामगढ़- (इंद्रजीत साहु )-जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत पामगढ़ सरपंच तेरसराम यादव पर बड़ी कार्यवाही हुई है। एसडीएम पामगढ़ करूण डहरिया ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा -40 के तहत पद से हटाने का आदेश पारित किया हैं । जिसके कारण सरपंच ग्राम पंचायत पामगढ़ का पद आकस्मिक रूप से रिक्त हो गया है। वही एसडीएम ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा -38(1)(ख)के तहत आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बताया जा रहा है कि पामगढ़ सरपंच के खिलाफ शासकीय भूमि को बेजाकब्जा कर काप्लेक्स निर्माण करने सम्बन्धित शिकायत करते हुए कार्यवाही नही होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दिए थे लेकिन कोरोना कॉल के वजह से न तो कार्यवाही हो पाई थी और न ही आंदोलन। एस.डी.एम पामगढ़ के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच किया गया जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर उक्त प्रकार से कार्यवाही किया है  यह पूरा मामला ससहा रोड स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने में हुए कॉम्प्लेक्स निर्माण का है| यह कॉम्प्लेक्स शुरू से ही विवादों के घेरे में रह...

सारंगढ के रक्तवीर बंटी मेहर और गोलू तिवारी ने कायम की मानवता की मिसाल

Image
सारंगढ - सारंगढ के अंतर्गत ग्राम जिल्दी के थैलीसीमिया पीड़ित मासूम बच्चे आदर्श निराला को कोरोना महामारी के दौर में भी सारंगढ के युवा रक्तवीरों का ब्लड रूपी संजीवनी का सहारा मिला और उस मासूम बच्चे के मुस्कान की वजह बने सारंगढ के ब्लडमैन बंटी मेहर और युवा साथी गोलू तिवारी , थैलीसीमिया एक ऐसी गम्भीर बीमारी है जिसके चलते पीड़ित को निरंतर ब्लड की आवश्यकता बनी रहती है। सारंगढ ब्लड बैंक के जुझारू रक्त संकलनकर्ता अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में युवा साथी बंटी मेहर BM और गोलू तिवारी ने उस मासूम के थैलीसीमिया के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ खड़े होकर बीमारी के खिलाफ बच्चे को कमजोर न होने देकर उसका साहस बने बैठे है और मानवता की मिसाल कायम कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

क्रिकेट के नये सत्र की घोषणा

Image
लक्ष्मी नारायण लहरे  रायगढ़ । बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट के आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सबसे पहले महिला क्रिकेट का ट्रायल होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला खिलाडिय़ों के सभी वर्ग का ट्रायल भिलाई के बीएसपी मैदान के सेक्टर 10 में होगा। इसमें सीनियर, अंडर 23, अंडर 19, अंडर 16 का ट्रायल लिया जाएगा। जिसमें तकनीकी व फिटनेस के आधार पर सभी वर्ग में 15-15 महिला खिलाडिय़ों का चयन होगा। सभी नये खिलाडिय़ों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्टे्रशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा महिला खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।  यह है नियमावली सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 23 के लिए उम्र की सीमा 1 सितंबर 1998 व अंडर 19 के लिए उम्र सीमा 1 सितंबर 2002 रखी गई है। इसके पूर्व जन्म लेने वाले खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो पायेंगे। सभी खिलाडिय़ों को अपनी कीट लानी होगी। राज्यस्तरीय टीम के ट्रायल हेतु 15-15 खिला...

कल दोपहर 03 बजे होगा प्रेस कार्यालय का उद्घाटन..विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, एसडीएम नन्दकुमार चौबे, अरुण मालाकार, एसडीओपी प्रभात पटेल समेत लोकप्रिय जनप्रतिनिधि समेत समस्त विभाग प्रमुख की गरिमामय उपस्थित में होगा शुभारंभ....

Image
  रायगढ़ । पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। इसने लोकतंत्र में यह महत्चपूर्ण स्थान अपने आप हासिल नहीं किया है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियो के प्रति पत्रकारिता के दायित्वो के महत्व को देखते हुए समाज ने ही यह दर्जा दिया है। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब पत्रकारिता सामाजिक जिम्मदेारियो के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निर्वाह करे। पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निर्वाह करे। इसी कड़ी को मजबूती देते हुवे कल 9 जुलाई को पुराना थाना के पीछे बीड़पारा वार्ड क्रमांक 13 में पत्रकारों के कार्यालय का भब्य शुभारंभ होगा। विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे के हाथों होगा उद्घाटन:- बीड़ पारा स्थित प्रेस कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 03 बजे लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और एसडीएम नंदकुमार चौबे के हाथों होगा। साथ ही कॉंग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण, अरुण मालाकार, एसडीओपी प्रभात पटेल, थाना प्रभारी अमित शुक्ला, समस्त विभाग प्रमुख के साथ क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी... पत्रकारों को ...

अलग -अलग गांव से 30 लीटर महुआ शराब जब्त आरोपीयों पर मामला दर्ज

Image
  कोसीर । कोसीर अंचल के अलग अलग गांव से 30 लीटर महुए की शराब कोसीर पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज कर ली है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार कोसीर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रो से अक्सर महुए से बने शराब निकालने की शिकायत मिलती रहती है इसी दरमियान विगत दिवस 7 जुलाई को शाम 5 .30 बजे बरदुला निवासी समारू कर्रे पिता जनिराम कर्रे उम्र 46 वर्ष के घर से 17 लीटर महुए की सहाब जब्त किया गया वही ग्राम सिंघनपुर निवासी नवधा यादव पिता दरश यादव उम्र 40 वर्ष के घर से शराब पिलाते 13 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है । सिंघनपुर नवधा यादव के घर से कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय से मौके पर सुबह सुबह 8 जुलाई को शराब बेचते हुए पकड़े थे । इस तरह दोनो आरोपियों पर कोसीर थाने में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को कोसीर पुलिस से मामला दर्ज कर जिला जेल के लिए रिमांड पर ले लिया है ।शराब बेचौलियो के लिए एक बड़ी कार्यवाही है ।कोसीर अंचल में बेचौलियो पर बड़ी कार्यवाही आने वाले समय में हो सकती है ? कोसीर अंचल के ऐसे कई गांव है जहां महुए की शराब बनाई जाती है । शराब जब्ती कार्यवाही में प्रधान आरक्षक आर...

भीम रेजिमेंट, व भीम आर्मी संगठन द्वारा किया गया कैंडल मार्च

Image
    पामगढ़- (इंद्रजीत साहु) अमर स्तंभ- देश में आए दिन हो रही बहु बेटियों के साथ दुष्कर्म व बलात्कार वही हाल ही की घटना छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में हुई बहन....... साहू के साथ दुष्कर्म जिसके विरोध में  आज दिनांक 06/जुलाई/21 को भीम रेजिमेंट व भीम आर्मी संगठन के द्वारा ये मांग किया किया गया है की आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।। ताकि फिर से कोई दोषी ऐसा दुष्कर्म करने की सोच भी ना सके।।। और साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार को मुवावजे भी मुहैया कराए।।। वही कड़ी से कड़ी सजा नही होने व मुआवजा राशि नही मिलने पर भीम रेजिमेंट व भीम आर्मी संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।। पीड़ित बहन ......साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई भीम रेजिमेंट,भीम आर्मी के द्वारा किया गया कैंडल मार्च।।  जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र रत्नाकर ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम कोशले ब्लॉक सचिव अनिल राज सहानी ब्लॉक कार्यकारणी उपाध्यक्ष जगन्नाथ बंजारे प्रदीप दिवाकर जिला संयोजक भीम आर्मी ब्लॉक सचिव (श)संजय मनहर धनंजय मनहर, सूर्या सांडेय,दिनेश आदिले, संदीप रात्र...

अमित शुक्ला की एंट्री से थर्राये सट्टे खाईवाल..एक ही दिन में ताबड़तोड़ 6 कार्यवाही...

Image
  सारंगढ़ :- जुआ-सट्टा से सारंगढ ही नही बल्कि पूरे देश के युवाओं और बच्चों में जुआ खेलने की लत लगा रही है। इससे देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है। विभिन्न काल खंडों में जुआ के विभत्स रूप का उल्लेख मिलता है। इसमें मुद्रा की व्यवस्था नहीं होने पर लोग भूमि ,भवन, गोवंश, राज्य, देश, पत्नी, दास, दासियों तक को दांव पर लगा देते थे। इसी का नया और आधुनिक रूप है सट्टा(मटका)... ¨कग से कंगाल बनाने वाले इस खेल में भले ही शारीरिक श्रम नहीं लगता लेकिन जीत हार के फड़ पर आर्थिक दोहन के साथ ही दिल की धड़कनों (ब्लड प्रेशर का बढ़ना घटना) व्यक्ति को यानि जुआड़ी को हृदय रोगी बना देता है। लेकिन आर्थिक लाभ उठाना जुआ का मूल उद्देश्य के चलते जुआड़ी इस पर ध्यान भी नहीं देते। यह सट्टा आर्थिक तबाही का मंजर बन कर युवा वर्ग को आत्महत्या की ओर प्रेरित करते हुए ड्रग ऐडिक्ट बना दे रहा है। अमित शुक्ला बन गये सटोरियों के लिए नासूर- सारंगढ़ में वर्षों से चल रहे सट्टे में अमित शुक्ला के एक ही वार से सटोरियों के हालत खराब हो गये हैं। पदभार संभालते ही जिस तरह से पहले दिन ही उन्होंने क्षेत्र में चल रहे अवैध जुवा सट्टा और शराब के ...

ताली और थाली बजाकर ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
कोसीर - देश में पेट्रोल,डीजल रसोई गैस एवं राशन सामग्रियों के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस उलखर-कोसीर के तत्वाधान में सत्यम पेट्रोल पंप के पास ताली और थाली बजाकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर एकदिसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,व जनप्रतिनिधीयों ने समर्थन देकर केंद्र में बैठे भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ताली और थाली बजाई तथा पेट्रोल पंप पर आ रहे ग्राहकों से महंगाई पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाया। तथा केंद्र सरकार से पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस एवं खाद्य सामग्रियों में हुई मूल्य वृद्धि को जल्द कम करने अपील की है और यदि केंद्र सरकार जल्द बढ़ती महंगाई को कम करने कोई ठोस कदम नही उठाती है तो मजबूरन आगे कांग्रेस पार्टी द्वारा बडे़ आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। कार्यक्रम की अगुवाई ब्लाक अध्यक्ष सुनीता देवी चंद्रा ने की जिसमें जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,जिला पंचायत सभापति बैजंति नंदू लहरे, सभापति अनिका भारद्वाज,अनु.जा.ब्लाक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, एनएसयूआई कोसीर प्रभा...

बीएसपी रायगढ़ के नये जिलाध्यक्ष बनाये गए प्रवीण सिंह मल्होत्रा

Image
  आज दिनांक 04/07/2021 को बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में "रायगढ़ एवं जशपुर" जिला का "संयुक्त ऑनलाइन गूगल मीटिंग" समय 3 बजे से 5 बजे तक विषय - संगठनात्मक ढांचा, सदस्यता अभियान तथा प्रदेश कार्यालय को नियमित आर्थिक सहयोग के संबंध में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य वक्ताओं के रूप में आयुष्मान दाऊराम रत्नाकर जी (प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़) व आयुष्मान राधेश्याम सूर्यवंशी जी (प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़) मौजूद रहे जिन्होंने रायगढ़ जिला बॉडी का रिव्यू किया,समीक्षा किया ततपश्चात मीटिंग में उपस्थित बसपा पदाधिकारियों की आम सहमति लेकर जिले के बसपा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जिनमें दो एक अनुसूचित जनजाति से तथा दूसरा पिछड़ा वर्ग से जिला जोन प्रभारी का मनोनयन किया गया। जिसमें हमारे रायगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष बसपा माननीय इनोसेंट कुजूर साहब जी को जिलाध्यक्ष रायगढ़ से जिला जोन प्रभारी के पद पर बीएसपी संगठन द्वारा प्रमोट किया गया साथ ही बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला महासचिव एडवोकेट रमेश राउतराय जी को भी प्रमोट करते हुये जिला जोन प्रभारी रायगढ़ के पद पर संगठ...

सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 सप्ताह से बिजली व्यवस्था चरमराई अधिकारी गहरी नींद में

Image
  कोसीर:- छ: ग अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने स्थानीय बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि वर्तमान में बरसात का मौसम है और जहरीले सांप,बिच्छू,कीड़े मकोड़े मच्छर रात्रि में निकलते हैं जो कभी भी आमजन को नुकसान पहुंचा सकते है ऐसे में बिजली की लचर व्यवस्था से सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में लगातार बिजली की कटौती जारी है जिससे आमजन रतजगा को मजबूर हैं साथ ही आए दिन बरसात के मौसम में सांप बिच्छू के काटने की घटनाएं घटित हो रही है स्थानीय बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं जो कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैं बताना चाहूंगी कि राज्य में जीरो पावर कट की व्यवस्था है उसके बावजूद भी सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है इसकी पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग में बैठे अधिकारियों की है उन्होंने बरसात पूर्व मेंटेनेंस नहीं किया जिसके कारण मौसम हल्का सा खराब होने पर बिजली कभी भी फाल्ट हो जा रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पढ़ रहा...

कलमवीरों के कार्यालय का शुभारंभ 9 जुलाई शुक्रवार को विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के हाथों होगा शुभारंभ..ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को मिलेगा स्थान और पहचान....

Image
सारंगढ़- प्रशासन व्यवस्था में प्रेस चौथी शक्ति के रूप में प्रसिद्ध है । इन चारों शक्ति-स्तम्भों पर ही शासन टिका है। संसद, कार्यपालिका और न्यायपालिका प्रजातंत्र की अन्य शक्तियां है। इस प्रकार प्रजातंत्रीय शासन के चारों शक्ति-स्तम्भ न केवल परस्पर संबद्ध होते हैं, बल्कि प्रजातंत्र की मुख्य शक्ति जनता के प्रति समान रूप से जिम्मेदार भी होते हैं। यह प्रजातंत्र की सफलता में प्रेस की सशक्त भूमिका की ओर इंगित करता है । प्रेस ही जनता और सरकार के मध्य सम्पर्क-सूत्र होता है । इसके अतिरिक्त वह स्वतंत्र रूप से भी जनता तक सरकार की गतिविधियों की सूचनाएं पहुँचाने का कार्य निभाता है ।कभी-कभी सरकार के अनुचित कार्यो के विरूद्ध जनता को जागृत करने का कर्तव्य भी निभाता है । यह समय-समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा लिए गए गलत निर्णयों के प्रति जनता को आगाह करता है और निर्णय को सुधारने या वापस लेने के लिए दबाव बनाता है । कार्यालय की आवश्यकता क्यों- सारंगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों की वर्तमान स्थिति किसी से छिपी नही है। इनके अलग अलग बिखराव के कारण ही इन्हें औए दिन नई-नई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे...

नव निर्मित पुलिस योग एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन मे पहुंचे पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी

Image
    मुलमूला- (इंद्रजीत साहु)- आज दिनांक 01.07.2021 को जिला जांजगिर चांपा की आदर्श थाना मुलमुला में मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी(भा पु से) के द्वारा थाना परिसर में नव निर्मित पुलिस योग एवं ध्यान केंद्र का उदघाटन किया गया एवं 15दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया पश्चात थाना मुलमुला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई, थाना रिकॉर्ड दुरुस्त करने एवं लंबित मामलो का निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने के अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या गुजारिश सुनी गई इस दौरान अच्छे कार्य करने वाले थाना मुलमुला के कर्मचारी को इनाम प्रदाय किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमति पारुल माथुर (भा पु से) , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धिरही, पुलिस अनु. अधिकारी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद, रक्षित निरीक्षक श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा , थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे सहित समस्त थाना स्टाफ़ एवं ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि, मी...

एनएसयूआई उलखर-कोसीर को मजबूती प्रदान करने प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

Image
  कोसीर - राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के छ.ग. प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने कोसीर अटल समरसता भवन पहुंचकर कोसीर- उलखर एनसयूआई टीम की बैठक ली वहीं इस बैठक में नये छात्र भी शामिल हुए। जहां प्रमुख रूप से उलखर-कोसीर एनएसयूआई ब्लाक इकाई को मजबूती प्रदान करने एवं क्षेत्र के आसपास गांवों में पहुंचकर छात्रों को एनएसयूआई की विचारधारा से जोड़ने नये सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया। आयोजित बैठक की अगुवाई ब्लाक महासचिव गुलशन लहरे ने की जहां बारी-बारी सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय दिया उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विस्तार से संगठन के लाभ और महत्व बताया जिससे प्रभावित होकर 50 से अधिक नये छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थामा। बैठक में विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल(शिक्षाविभाग),योगेश सोनवानी NSUI शहर अध्यक्ष सारंगढ़, विशाल अनंत विधानसभा महासचिव,कोसीर महासचिव गुलशन लहरे, आर्यन लहरे, समीर टंडन, देवराज भारती, रूपेश, नरेश लहरे, श्रीदेव कोसले, आशीष दास महंत, मुकेश रात्रे, दीपक चंद्रा, कमल भारद्वाज, उत्तम भारद्वाज, कृष्ण महंत, हेमंत, कुनाल यादव, विकास, दीपेश लहरे, सुरेन...