ताली और थाली बजाकर ब्लाक कांग्रेस उलखर-कोसीर ने किया विरोध प्रदर्शन
कोसीर- देश में पेट्रोल,डीजल रसोई गैस एवं राशन सामग्रियों के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस उलखर-कोसीर के तत्वाधान में सत्यम पेट्रोल पंप के पास ताली और थाली बजाकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर एकदिसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,व जनप्रतिनिधीयों ने समर्थन देकर केंद्र में बैठे भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ताली और थाली बजाई तथा पेट्रोल पंप पर आ रहे ग्राहकों से महंगाई पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाया। तथा केंद्र सरकार से पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस एवं खाद्य सामग्रियों में हुई मूल्य वृद्धि को जल्द कम करने अपील की है और यदि केंद्र सरकार जल्द बढ़ती महंगाई को कम करने कोई ठोस कदम नही उठाती है तो मजबूरन आगे कांग्रेस पार्टी द्वारा बडे़ आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। कार्यक्रम की अगुवाई ब्लाक अध्यक्ष सुनीता देवी चंद्रा ने की जिसमें जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,जिला पंचायत सभापति बैजंति नंदू लहरे, सभापति अनिका भारद्वाज,अनु.जा.ब्लाक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधी श्याम पटेल, एनएसयूआई कोसीर प्रभारी गुलशन लहरे, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा, सचिव तारनिश चंद्रा,अनु.जा.सचिव अरविंद सारथी, गौरी चंद्रा, रामेश्वर चंद्रा, किर्तन कर्ष, सनत चंद्रा, सरपंच लाभो लहरे, जितेंद्र चंद्रा, हरिकिशन जायसवाल,अरविंद कर्ष, कोमल लहरे, जियालाल चंद्रा, एनएसयूआई से आर्यन लहरे, समीर टंडन,आशीष दास महंत, रूपेश जांगड़े, श्रीदेव कोसले, कमल कोसले, दीपेश लहरे, मनीष महिलाने, दीपक, तुला राम, भानुप्रता कुर्रे, सुरेन्द्र टंडन उपस्थित रहे।