कहा छवि धूमिल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

 


जांजगीर-( इंद्रजीत साहू )-जिला जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत सिंह ठाकुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डायल 112 श्रीमान संजय महादेवा, जांजगीर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दीनेश्वरीनंद, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धीरही, महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान जांजगीर डीपीसीआर प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी, टीपीएल जिला प्रभारी दुर्गेश टंडन, एबीपी सहायक प्रभारी देवेंद्र खूंटे, जिले के समस्त डायल 112 वाहनों में कार्यरत आरक्षक प्रधान आरक्षक और एबीपी वाहन चालकों को आज दिनांक 27/07/ 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डायल 112 के कार्यों में कसावट लाने समीक्षा मीटिंग लिया गया। अप्रशिक्षित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना थाना प्रभारी द्वारा डायल 112 वाहन/ कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन कर सप्ताहिक डायरी संबंधी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के माध्यम से नोडल अधिकारी को प्रस्तुत किया जाना। डायल 112 में कार्यरत कर्मचारी संबंधित थानों में रवानगी वह वापसी में अपने शिफ्ट में मिले जानकारी को दर्ज कराएंगे, रात्रि गस्त में थाना के कर्मचारियों की वाहन के साथ में गश्त करेंगे दौरान मिले इवेंट भी अटेंड करेंगे वाहन में कार्यरत कर्मचारी साफ सुथरा गणवेश में रहने के साथ शालीनता का परिचय देंगे, ऐसे मामले जिसमें डायल 112 द्वारा वाहन का पहुंचने का औचित्य नहीं रहता उन मामलों में भी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना साथ ही ड्यूटी में आने वाली समस्याओं की जानकारी सुने । माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किए की वर्दी हमारी शान है जो इसका इज्जत नहीं करेगा बख्शा नहीं जाएगा । नोडल अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किए कि वह पुलिस के ऐसे चेहरे हैं जो सभी को दिखता है अच्छा काम करेंगे तो अच्छा छवि बनेगा, छवि धूमिल करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। 


✍🏻✍🏻✍🏻सह संपादक इंद्रजीत साहू की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश