हत्या का प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल बरामद



जांजगीर-( इंद्रजीत साहु) - जांजगीर जिले के थाना डभरा का मामला है जहां प्रार्थी त्रिदेव कुर्रे पिता नानदाउ कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन सुखापाली द्वारा 07301 को गाव के ट्रांसफार्मर खराब होने से कोमल बजारे के सहयोग से नया टांसफार्मर लगवाया था जिसमे कोमल बजारे मजदुरी का किया था । लगाने का मजदूरी के राशि का आधा राशि मांगने पर प्राथी ने पैसा नही दिया इसकी बात को लेकर आपस में बाद विवाद हुआ 28.जुलाई 2021 को प्रातः कारीबन 10 बजे मोटर सायकल होण्डा से आये वापस घर जाते समय प्रार्थी मोटर सायकल के बीच में बैठा था मोटर सायकल को राज निराला चला रहा था । पीछे में कोमल बंजारे बैठा था घटना स्थल माँ चंद्राहासिनी मंदिर एवं बजरंग पोल्टी फार्म के मध्य मेन रोड ग्राम सुखापाली में कोमल बंजारे अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाल कर त्रिदेव कुर्रे कि हत्या करने कि नियत से गला रेत दिया जिसे गर्दन कट कर खून निकलने गया । जिसका विरोध करने पर बाये हाथ की हथेली काट गई व गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया व गर्दन के दाये तरफ चाकू के नोक से धोप दिया तथा नाक मे भी चोट आई सूचना पर सीएचसी डभरा पहूँचकर अपराध कायमी कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गभीरता को देखते हुऐ उच्चाधिकारियों की मार्गदर्शन में निरीक्षक डी . आर . टंडन के द्वारा एस.आई गोपाल सतपथी व डायल 112 के साथ टीम गठित कर तत्काल आरोपियो कि खोजबीन किया गया तो पता चला कि मुख्य आरोपी कोमल बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन सुखापाली थाना डभरा जिला जाजगीर चांपा ( छ.ग. ) को ग्राम खोंधर नहर पार में मौहारीखार खेत में भागने कि फिराक मे छुप कर बैठे होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उक्त आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू सह आरोपी राज निराला पिता मुनकराम उम्र 19 वर्ष साकिन सुखापाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) को ग्राम सुखापाली से घेराबंदी कर पकडा कर उक्त आरोपी से मोटर सायकल को बरामद किया गया।दोनों आरोपियों को ग्राम सुखापाली से से गिरफ्तार किया विवेचना अपूर्ण है । आहत को बेहतर ईलाज हेतु रायगढ़ रिफर किया गया है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक डीआर टंडन उप निरीक्षक गोपाल सतपति, विरेंद्र मनहर, सह उप निरीक्षक एस एन मिश्रा, आरक्षक वेश कुमार जाटकर, ऐकेश्वर चंद्रा, किशोर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


 ✍🏻✍🏻✍🏻सह संपादक इंद्रजीत साहू की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज✍🏻✍🏻✍🏻

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश