सारंगढ के रक्तवीर बंटी मेहर और गोलू तिवारी ने कायम की मानवता की मिसाल



सारंगढ- सारंगढ के अंतर्गत ग्राम जिल्दी के थैलीसीमिया पीड़ित मासूम बच्चे आदर्श निराला को कोरोना महामारी के दौर में भी सारंगढ के युवा रक्तवीरों का ब्लड रूपी संजीवनी का सहारा मिला और उस मासूम बच्चे के मुस्कान की वजह बने सारंगढ के ब्लडमैन बंटी मेहर और युवा साथी गोलू तिवारी , थैलीसीमिया एक ऐसी गम्भीर बीमारी है जिसके चलते पीड़ित को निरंतर ब्लड की आवश्यकता बनी रहती है।

सारंगढ ब्लड बैंक के जुझारू रक्त संकलनकर्ता अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में युवा साथी बंटी मेहर BM और गोलू तिवारी ने उस मासूम के थैलीसीमिया के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ खड़े होकर बीमारी के खिलाफ बच्चे को कमजोर न होने देकर उसका साहस बने बैठे है और मानवता की मिसाल कायम कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश