भीम रेजिमेंट, व भीम आर्मी संगठन द्वारा किया गया कैंडल मार्च
पामगढ़- (इंद्रजीत साहु) अमर स्तंभ- देश में आए दिन हो रही बहु बेटियों के साथ दुष्कर्म व बलात्कार वही हाल ही की घटना छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में हुई बहन....... साहू के साथ दुष्कर्म जिसके विरोध में
आज दिनांक 06/जुलाई/21 को भीम रेजिमेंट व भीम आर्मी संगठन के द्वारा ये मांग किया किया गया है की आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।।
ताकि फिर से कोई दोषी ऐसा दुष्कर्म करने की सोच भी ना सके।।।
और साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार को मुवावजे भी मुहैया कराए।।।
वही कड़ी से कड़ी सजा नही होने व मुआवजा राशि नही मिलने पर भीम रेजिमेंट व भीम आर्मी संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।।
पीड़ित बहन ......साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई भीम रेजिमेंट,भीम आर्मी के द्वारा किया गया कैंडल मार्च।।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र रत्नाकर
ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्रम कोशले
ब्लॉक सचिव अनिल राज सहानी
ब्लॉक कार्यकारणी उपाध्यक्ष जगन्नाथ बंजारे
प्रदीप दिवाकर जिला संयोजक भीम आर्मी
ब्लॉक सचिव (श)संजय मनहर
धनंजय मनहर, सूर्या सांडेय,दिनेश आदिले, संदीप रात्रे ,
चीकू गोंड,महादेवा गोंड,
कृष्णा साहू , नरेन्द्र साहु,पप्पू साहू, अन्य साथी सहित उपस्थित रहें।।।
