जांजगीर चांपा पुलिस की पिछले तीन दिनों मे बड़ी कार्यवाही
जांजगीर- चांपा - (इंद्रजीत साहु)-पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ज़िले में पिछले 3 दिनों में निम्नांकित कार्यवाहियाँ की गई।
जुआ ऐक्ट के तहत 6 प्रकरण में 24 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 13900 रुपए जप्त किए गए।
सट्टा के 13 प्रकरणो में 13 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 9000 रुपए जप्त किए गए।
आबकारी ऐक्ट के तहत 78 प्रकरण दर्ज कर 79 शराब तश्करो पर कार्यवाही कर कुल 131 लीटर महुआ शराब तथा 19 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया गया ।
एन डी पी एस ऐक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी से 800 ग्राम गाँजा जप्ती की कार्यवाही की गई
एम वि ऐक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 5400 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई गई।
साथ ही 3 दिन कि भीतर कुल 28 स्थायी वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया।
