पत्रकारिता के आने वाले समय मे मिल का पत्थर साबित होगा दैनिक प्राईम छत्तीसगढ़- पंडित रमाकांत शर्मा
सलाहकार संपादक - लक्ष्मी नारायण लहरे
छत्तीसगढ़ की आवाज़
रायगढ़ ! कल 18 जुलाई रविवार को रायगढ़ से एक और दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्राइम छत्तीसगढ़ का विमोचन समारोह संपन्न हुआ इस समाचार पत्र का विमोचन रायगढ़ के विद्वान एवं प्रकांड ज्योतिषाचार्य एवं आयुर्वेदाचार्य श्री रमाकांत शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ इस अखबार के प्रकाशन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य ने कहा कि रायगढ़ जिला अपनी गौरवशाली परंपराओं एवं अपने गौरवशाली इतिहास के लिए प्राचीन समय से ही काफी संपन्न रहा है और पत्रकारिता के क्षेत्र में रायगढ़ के कलमकारो ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने परचम फहराया हैं इसी कड़ी में आज दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ का उदय हुआ है हम आशा करते हैं कि प्राइम छत्तीसगढ़ अपनी बेबाक लेखनी के माध्यम से प्रदेश एवं देश में जिले का नाम रोशन करेगा वही वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण त्रिपाठी ने दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रायगढ़ की पत्रकारिता का इतिहास भव्य एवं गौरवशाली रहा है इसी इतिहास को पूरे सम्मान एवं गौरव के साथ प्राइम छत्तीसगढ़ और आगे बढ़ाएगा ऐसा मेरा विश्वास है इस विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्रकांड विद्वान पंडित रमाकांत शर्मा ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा की हिंदुस्तान की पत्रकारिता क्षेत्र में रायगढ़ जिले का अपना एक गौरवशाली इतिहास जुड़ा हुआ है प्राइम छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक रमेश अग्रवाल की पत्रकारिता के प्रति जीवटता एवं समर्पण को देखते हुए मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं यह अखबार जन सामान्य की कसौटी पर खरा उतरेगा और समाज के पीड़ित शोषित वर्ग के लिए एक स्तंभ के रूप में उन्हें न्याय दिलाने के रूप में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा इस दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ के विमोचन समारोह में भानु प्रताप मिश्रा ने भी अपने उद्बोधन में पत्रकारिता एवं पत्रकारों के इतिहास को लेकर रायगढ़ जिले की गौरवशाली पत्रकारिता एवं वर्तमान पत्रकारिता के विषय में मार्गदर्शन किया इस अवसर पर रायगढ़ जिले के सम्मानित पत्रकारों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने दैनिक प्राइम छत्तीसगढ़ के प्रकाशन एवं विमोचन समारोह में अखबार से प्रधान संपादक रमेश अग्रवाल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए जिले के पत्रकारिता में अपनी अहम भूमिका निभाने का विश्वास जताया!



