कल दोपहर 03 बजे होगा प्रेस कार्यालय का उद्घाटन..विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, एसडीएम नन्दकुमार चौबे, अरुण मालाकार, एसडीओपी प्रभात पटेल समेत लोकप्रिय जनप्रतिनिधि समेत समस्त विभाग प्रमुख की गरिमामय उपस्थित में होगा शुभारंभ....

 


रायगढ़ । पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। इसने लोकतंत्र में यह महत्चपूर्ण स्थान अपने आप हासिल नहीं किया है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियो के प्रति पत्रकारिता के दायित्वो के महत्व को देखते हुए समाज ने ही यह दर्जा दिया है। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब पत्रकारिता सामाजिक जिम्मदेारियो के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निर्वाह करे। पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निर्वाह करे। इसी कड़ी को मजबूती देते हुवे कल 9 जुलाई को पुराना थाना के पीछे बीड़पारा वार्ड क्रमांक 13 में पत्रकारों के कार्यालय का भब्य शुभारंभ होगा।


विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे के हाथों होगा उद्घाटन:-


बीड़ पारा स्थित प्रेस कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 03 बजे लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और एसडीएम नंदकुमार चौबे के हाथों होगा। साथ ही कॉंग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण, अरुण मालाकार, एसडीओपी प्रभात पटेल, थाना प्रभारी अमित शुक्ला, समस्त विभाग प्रमुख के साथ क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी...


पत्रकारों को मिलेगा एक उचित स्थान:- 


कार्यालय खुलने से सबसे ज्यादा फायदा उन कलमवीरों को होगा जो ग्रामीण अंचल से आते हैं। उन्हें एक ऑफिस में समाचारो को साझा करने के साथ फील्ड में आने वाली समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी, साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त कर निडरता पूवर्क भ्रस्टाचार को उजागर कर देश के विकास में सहभागी बन सकेंगे...


जिले से होगा वरिष्ठ पत्रकारों का आगमन-


सामूहिक कार्यालय की बात सुनकर न केवल सारंगढ अंचल के पत्रकारों में खुशी है अपितु इस कदम का स्वागत रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी की है। कल उनकी उपस्थिति में सारंगढ पत्रकारिता जगत में एक निश्चित ही अच्छे संकेत मिलने के आसार हैं। समस्त पत्रकार संघ ने इस विशेष पहल की प्रशंसा की है।

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश