Posts

Showing posts from September, 2021

सारंगढ़ अनुसूचित जाति कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त हुए रमेश खूंटे

Image
      कोसीर । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम मनहर के अनुसंशा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति कांग्रेस अध्यक्ष धनेश पाटिला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ़ पुरुषोत्तम साहू निर्देशानुसार रमेश खूंटे को सारंगढ़ ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और कांग्रेस की नीति रीति से लोगों को अवगत तथा अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करने हेतु वरिष्ठों ने बात कही साथ ही रमेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ में पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग एवं ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, घनश्याम मनहर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष,संजय दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस राजेश भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,प्रवक्ता राकेश तिवारी, महामंत्री अश्व...

अनुसूचित जाति कांग्रेस ने पवन केजरीवाल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की

Image
कोसीर । जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एवं समाजसेवी पवन केजरीवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि अनुसूचित जाति कांग्रेस द्वारा पवन केजरीवाल जी को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया पुण्यतिथि पर पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग एवं ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, घनश्याम मनहर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष,संजय दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस राजेश भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस रमेश खूंटे,पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,प्रवक्ता राकेश तिवारी, महामंत्री अश्वनी चंद्रा, राकेश जाटवर, कमल यादव, अरविंद साहू, सिद्धु, सुरेश मनहर , नन्दू साहू , कुणाल कुर्रे ,समीर कुर्रे आदि लोग पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

62 लाख के पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार निर्माण का विधायक उतरी जांगड़े ने किया भूमि पूजन

Image
  कोसीर । छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने ग्राम मानिकपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार के लिए भूमि पूजन कार सौगात दी है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,ईश्वर पटेल सरपंच,प्रहलाद पटेल ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,सरिता गोपाल,अर्जुन पटेल,भोगी पटेल,नरसिंह पटेल,सुरेश मुन्ना पटेल,खीरमोहन पटेल,की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किए उसके बाद अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन किए इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आपके ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार के लिए 62 लाख की स्वीकृति हुई है जो खुशी की बात है पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार होने से घर घर नल से पानी मिलेगी जिससे हमारी बहनों घर से बाहर नही जाना पड़ेगा और पूरे परिवार को घर में ही पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगी हमारी प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही ...

प्रथम पुण्य तिथि पर आज 29 सितम्बर को सरपंच रामदुलार लहरे को दी जायेगी श्रद्धांजलि

Image
 लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम भांठागांव सरपंच रामदुलार लहरे भांठागांव के दूसरी बार पँचायत चुनाव के सरपंच चुने गए थे । कोरोना काल के समय कोरोना संक्रमित से महज अपने 09 माह के ही कार्य काल के बाद 29 सितम्बर 2020 को निधन हो गया था ।   उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी थी जब गाँव के युवा सरपंच रामदुलार लहरे की एकाएक मौत हो गई और चन्द लम्हो में सरपंच कोरोना से जंग हार गए थें सरल मृदुभाषी रामदुलार लहरे के अचानक मौत से कोसीर व भांठागांव स्तब्द्ध हो गया था । एक हस्ते खेलते परिवार को झकझोर कर रख दिया था परिवार के प्रमुख की अकास्मिक निधन से पूरे परिवार और गाँव मे शोक की लहर थी राम दुलार लहरे का जन्म 2 मार्च 1976 को हुआ था वे 44 वर्ष की अल्प आयु में भरा पूरा परिवार को रोते बिखलते छोड़ गए थे ग्राम भाठागांव पिछले पंचवर्षीय में नए पंचायत के रूप में अस्त्तिव में आया था और वे 2020 में दूसरे नम्बर के युवा सरपंच चुने गए थे ।कम उम्र में ही इस कोरोना काल में कोरोना का शिकार हो गए ।उनकी सरपंच बनने की इक्छा तो पूर्ण हो गई पर कोरोना काल की वजह से अपनी बहुत सारे सपने छो...

अपराधों को रोकने गांव-गांव जनचौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करते थाना प्रभारी पटेल

Image
कोसीर - बढ़ते अपराधों को रोकने कोसीर पुलिस की जनचौपाल अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत 28 सितंबर को पुलिस थाना कोसीर के ग्राम पंचायत- मुड़वाभाठा में थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने जनचौपाल कैंप लगाकार लोगों को सायबर ठगी, मोबाईल से होने वाली ठगी, एटीएम बैंक ठगी, महिलाओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी, यातायात के नियमो का पालन, अवैध जुआ सट्टा शराब से दूर रहने, घरेलू हिंसा, बाहरी ब्यक्तियों जैसे फेरी वाले सोने- चांदी के जेवर चमकाने वाले जैसे लोगो से सावधान रहने एवम इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को सूचित करने की जानकारी दी व जागरूक किया। साथ ही गांव में किसी प्रकार की परेशानी हो उसे बताने अथवा बिना डर झिझक के शिकायत आवेदन देने की बात कही व बीट आरक्षक बीट प्रभारी और थाना प्रभारी का नंबर भी लोगों को दिया गया जिससे पुलिस की तत्काल सहायता लोगों को मिल सके। जनचौपाल अभियान कैंप में जनपद सदस्य विक्की राजेश रात्रे, सरपंच रामसुख जांगडे़, गांव के पंच, महिला समूह की सदस्य, स्कूली बच्चे,पुलिस थाने के स्टाफ और लगभग 200 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्राम परसदा में जन -चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
   कोसीर ।रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के मार्ग दर्शन पर कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल के नेतृत्व में आज कोसीर मुख्याल के अंतिम छोर पर बसे गांव परसदा में जन -चौपाल कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम को लेकर गांवों में भी उत्सुकता रहा गांव के नागरिक जनप्रतिनिधि ग्राम कोटवार ग्राम सरपंच पंचगण मितानिन महिला समुह व युवा वर्ग भारी संख्या में उपस्थित रहें । चौपाल कार्यक्रम में थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने लोगों को अच्छी सुझाव देते हुए बताया कि आज गांव -गांव में अपराधिक गतिविधियों के लोग बढ़ती हुई नजर आ रहे हैं ।  आपके आस पास में घटित हो रहे आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिले तो हमें अवगत कराएं ताकि हमारे दुवारा तुरन्त उस पर अंकुश लगाया जा सके ।पुलिस आप सबका मित्र हैं बिल्कुल भय न करें और हमारी मदद करें और एक बात पर जरुर ध्यान दें आज कल सायबर काईम दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसे आप लोगों को सुनने को मिलता होगा इसलिए ध्यान रहे कभी भी अपनी ओ टी पी नम्बर किसी को न बताये और साथ ही साथ गांव के आस पास में यदि कोई संदिग्ध ब्यक्ति दिखें तो थाने को जरूर अवगत कर...

विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से भड़ीसार जलाशय के लिए 6 करोड़ 30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति हुई

Image
  लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर ।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के प्रयास से केडार क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है उल्लेखनीय हो कि ग्राम मुड़िया डीह नंदेली में अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ था जहां पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ विधानसभा में विकास कार्य के लिए आधा दर्जन मांगे रखी थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने घोषणा कर सारंगढ़ विधानसभा वासियों को सौगात दी थी जो अब मूर्त रूप ले रहा है आपको बता दें की सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने भड़ीसार जलाशय निर्माण के लिए प्रमुखता से मांग रखी थी जिसे आज प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है जलाशय निर्माण से खरीफ फसल के लिए 172 हेक्टेयर व रवि फसल के लिए 50.59 हेक्टेयर कूल 222.60 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कार्य होंगे जिसके लिए 6 करोड़ 30लाख 2 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश ...

खजरी के कांग्रेस कार्यकर्त्ता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Image
  कोसीर । आज ग्राम पंचायत खजरी में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री मनबोध साहू के पिता श्री तुकाराम साहू जी के दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े शामिल हुई व दिवंगत को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की साथ इस दुख की घड़ी में परिवार को सम्बल प्रदान करने ईश्वर से कामना की साथ ही राकेश पटेल (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष) तथा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता , श्रवण कुमार साहू (सरपंच) दादुलाल साहू, बलाराम साहू,उपसरपंच घनश्याम मानिकपुरी, उमाशंकर साहू, त्रिलोचन साहू, चक्रधर साहू,एवम परिवार जन उपस्थित रहे।

गांव -गांव में जन चौपाल लगाकर आम लोगों को कानून की जानकारी देकर किया जा रहा जागरूक

Image
  कोसीर । रायगढ़ जिला पुलिस अधिक्षक अभिशेख मीणा के निर्देशन और मार्ग दर्शन में रायगढ़ जिला के थाना क्षेत्रों में लगातार आम लोगो के बीच गांव -गांव पहुंच कर जन - चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा ।वही जन चौपाल में गांव में लोगो की रुचि बढ़ रही है ।जन चौपाल के माध्यम से पुलिस गांव - गांव पहुंचकर आम लोगों की बीच पुलिस और जनता की दूरी को भी कम करने की कोशिश की जा रही है ।कोसीर पुलिस के दुवारा कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के मार्गदर्शन में अपने टीम के साथ थाना प्रभारी गांव पहुंचकर जागरूक कर रहे हैं ।ग्राम पासिद में जन चौपाल का आयोजन किया गया वही विगत दिवस ग्राम बड़े गंतुली में भी जन -चौपाल लगाया गया था ।  ग्राम पासिद में आयोजित जन चौपाल में कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने कानून की जानकारी देते हुए बताए कि आज हम अपने आस पास हो रहे कई आपराधिक गतिविधियों के बारे में समझ नहीं पाते और घटना दुर्घटना हो जाती है ।आज लोगो के पास हर हाथ पर फोन है और लोग इंटर नेट का उपयोग कर रहे है जिससे अनजान लोगों से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हो जाती है और कभी कभी गलत लोगो से बच्चों की दोस्ती हो ज...

मेरा गांव मेरा बूथ मेरा संकल्प, एक बूथ दस यूथ लेकर युवा कांग्रेस का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Image
  कोसीर ।आज सारंगढ़ विधानसभा अध्यक्ष युवा काँग्रेस महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत उच्चभिठी मे प्रदेश अध्यक्ष पू्र्णचंद पाढ़ी के मंशानुरूप प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा काँग्रेस सन्तोष कोलाकुण्डा,एकता ठाकुर,महेंद्र गुप्ता के निर्देश पर #एक_बुथ_दस_युथ और मेरा गांव मेरा बुथ मेरा संकल्प को लेकर बैठक किया गया व युवा कार्यकर्ताओं से भूपेश बघेल जी के काँग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का अह्वान किया व राजीव युवा मितान क्लब जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 18 सितंबर को किया गया जिसके बारे में आज युवाओं से चर्चा परिचर्चा कर क्लब समिति को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और ग्राम पंचायत में युवाओं को जोडने हेतू चर्चा किया गया जिससे आने वाले समय मे संगठन को मजबूती मिल सके। इस बैठक मे मुख्य रुप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता जी ,उलखर - कोसीर ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री बुद्धेश्वर चंद्रा जी, विधानसभा महासचिव कामेश लहरें विधानसभा संयोजक केशव महिलाने ,ब्लॉक संयोजक युवा कांग्रेस रामेश्वर चन्द्रा ,धनेश भारद्वाज राजेश ...

मंत्री डॉ शिव डहरिया का गिधौरी में हुआ स्वागत

Image
  शिवरीनारायण । मंत्री डॉ शिव डहरिया का आज शबरी धामशिवरीनारायण में नगर पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत शिवरीनारायण पहुंचे थे ।उनके रायपुर से शिवरीनारायण पहुंचने पर गिधौरी में जिला पंचायत सदस्य सभापति बलौदाबाजार कविता प्राण लहरे के मार्ग दर्शन में भब्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण पटेल ,नलकुमार पटेल ,डॉ गजेंद्र पटेल ,छत्र लाल साहू ,नेमी चन्द केशरवानी ,तुलसी हिरवानी ,कविता प्राण लहरे सहित 50 से भी अधिक लोग स्वागत किये ।वही शिवरीनारायण में नगर पँचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया । अपने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मिले ।

अब थम गए हैं पहिए सड़को पर,,

Image
  अब थम गए हैं पहिए सड़को पर,, शून्य हैं कांटा ,,  ना मर्सिडीज ना जगुवार, घरों में कैद है अपनो का प्यार,, अब दहाड़ रही है रोड चीर के एम्बुलेंस,, इंडियन रेलवे इंडिगो भी है नाकाम,, कोरोना ये कैसा कहर है तेरा,, अब हर आंखो मे है रोना, कोविड - 19 नाम है तेरा, झुक जाएगा तू भी किसी डॉक्टर भगवान के पैरो तले बस इतनी है औकात तेरी.... लेखक प्रकाश जोल्हे सारंगढ़

आज भीम आर्मी भारत एकता मीशन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े जी की अगुवाई रायगढ़ जिला कोतवाली थाना का घेराव किया गया।

Image
 प्रदीप भारती की रिपोर्ट भाई सागर टंडन जोकि कैलाश नाथ काटजू हाई स्कूल मैं नौवीं क्लास का छात्र था जिसे कुछ असामाजिक लोग या कुछ दरिंदों कहें तो कोई कम नहीं जिनके द्वारा स्कूल में घुसकर चाकू से अनेकों वार किया गया जिसके बाद भाई सागर टंडन ने अपने स्कूल के स्टाफ से मदद मांगी जिसे स्कूल स्टाफ के द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं किया गया और उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया गया तथा 112 को फोन किया गया पर 112 भी नहीं पहुंच पाया और जब कई घंटों बाद गाड़ी आया तो भाई सागर टंडन को हॉस्पिटल ले जाते समय ट्रैफिक जाम होने के कारण देरी हुई और जब जैसे तैसे करके हॉस्पिटल पहुंचा तो हॉस्पिटल के कुछ स्टॉप के द्वारा भाई सागर टंडन का इलाज नहीं किया गया जिसके कारण भाई का जान चला गया। इन सभी लापरवाही को मद्दे नजर रखते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े जी के द्वारा थाना कोतवाली का घेराव किया गया। जब भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता रायगढ़ कोतवाली थाना के सामने बैठकर भाई सागर टंडन के जितने भी गुनाहगार है और जितने भी स्टाफ ने लापरवाही की उन सभी के ऊपर कार्यवाही किया जाए इस म...

सारंगढ़ विधायक एवं जिलाध्यक्ष के आतिथ्य में सरपंच संघ की बैठक संपन्न

Image
   बरमकेला न्यूज़ / बरमकेला के ग्राम लेन्धरा में सरपंच संघ की वृहद बैठक सारंगढ़ जिला को लेकर संपन्न हुई उक्त बैठक में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में लगभग 65 में से 50 से अधिक सरपंचों ने सारंगढ़ नए जिले में रहने की सहमति जताई और सहमति प्रपत्र में हस्ताक्षर करते हुए अंतिम मुहर लगाई। गौरतलब हो कि सारंगढ़ जिला निर्माण होने के बाद सरिया और बरमकेला के जनप्रतिनिधि कशमकश में थे वही आज इस कशमकश को विराम लगाते हुए सरपंच संघ जनप्रतिनिधियों और अंचल वासियों एवं लगभग 50 से अधिक सरपंचों ने उपस्थिति देते हुए अपनी राय रखी और सारंगढ़ जिले में ही रहने की सहमति जताते हुए प्रपत्र में हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी सरपंचों ने क्रमशः अपनी बात रखी। सरपंचों ने स्पष्ट रूप से कहा की सारंगढ़ सुविधा अनुसार हमें नजदीक पड़ेगा पूर्व से ही हम सारंगढ़ में जुड़े थे और वर्तमान में भी हम सारंगढ़ से जुड़े रहना चाहते हैं और ...

लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने वाले कोसीर के तीन आरक्षकों को दिये नकद 10 हजार रूपये का रिवार्ड

Image
    कोसीर । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा सोशल पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था निष्पादन के कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है । गत दिनों सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहे का कत्ता दिखाकर मोटर सायकल की लूटपाट कर भाग रहे हथियारबंध आरोपी को थाना पुसौर के आरक्षक एवं डॉयल 112 स्टाफ द्वारा निडरतापूर्वक खेत में दौड़ाकर पकड़े । थाना पुसौर के दोनों आरक्षकों एवं डॉयल 112 के वाहन चालक का हौसला बढाने एसपी अभिषेक मीना अपने कार्यालय बुलाकर नकद राशि इनाम दिया गया था । इसी दौरान उन्होंने कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत लूट के आरोपितों को पकड़ने वाले आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया था । इसी क्रम में आज एसपी अभिषेक मीना द्वारा दिनांक 26/08/2021 की रात्रि थाना कोसीर क्षेत्रान्तर्गत परसदा बडे मेन रोड पर पल्सर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा एयर ‍पिस्टल दिखाकर दो युवकों के साथ लूटपाट के आरोपियों को दिनांक 07/09/2021 को छिंद रोड़ पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़े । दोनों फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने एयर पिस्टल पकड़े अपने शिकार की तलाश मे...

भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मा. राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल, एवं छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का सारंगढ़ के मुख्य चौक भारत माता चौक में पुतला दहन

Image
  दिनांक 14 सितंबर 2021 को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मा. राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल, एवं छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का सारंगढ़ के मुख्य चौक भारत माता चौक में पुतला दहन किया गया भीम आर्मी छत्तीसगढ़ की मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों को सही समय में यूरिया खाद अभी तक नहीं मिल पाया है जबकि इससे भी पूर्वगामी भीम आर्मी सारंगढ़ द्वारा खाद की समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन देकर शासन प्रशासन के समक्ष बात रखी जा चुकी है किंतु इसमें किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नहीं किया गया है वर्तमान में यूरिया खाद का कीमत सरकारी सोसाइटी में 280 से ₹290 तक है वहीं यूरिया खाद व्यापारियों के माध्यम से ₹650 से 700 तक बेचा जा रहा है जिस पर प्रतिबंध लगाकर तत्काल किसानों को यूरिया खाद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं दूसरी ओर देश के अन्नदाता किसान आज भी दिल्ली में तीन कृषि कानून को वापस करवाने की मांग को लेकर आ...

ओम की दीवानी,

Image
  ओ मेरी परम् प्यारी मन की रानी, दिल तुझे चाहता है बेपनाह, तुझे बताया भी था मैं पिछले दिनों, पर मेरे बात पे तुझे ध्यान आता ही नही, ए #ओम की दीवानी, पर एक बात बोलूं तुझे!अभी नही तो, कम से कम #दुआ में याद रखियेगा! ओम भारद्वाज "सारंगढ़" (Silent Lover Omi)

मनमाने ढंग से संचालित गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल की जांच करने पहुंचे अधिकारी

Image
कोसीर - सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर में संचालित गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहे वह स्कूल के मान्यता को लेकर हो या फिर स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक बच्चों की शिक्षा को अधूरा छोड़कर मेंटेनेंस ना कर पाने के चलते यहां से रफूचक्कर होने के मामले में पूर्व में खूब चर्चा में रहा है। फिलहाल जैसे तैसे करके स्कूल की बागडोर जिस भवन में स्कूल संचालित हो रहा था उस भवन के मकान मालिक व उसकी पत्नी ने एक नयी समिति बनाकर स्कूल को फिर से नये सिरे से चालू किया था। परंतु यह भी मुश्किल से 1 साल ही ठीक से चल पाया कि अब फिर बच्चों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है जिसकी वजह यहां के प्रिंसपल नगीना साहू है। ऐसा हम नहीं कहते बल्कि ऐसा लोग व स्कूल समिति के सदस्य व पालक इस बात को कह रहे हैं। दरअसल स्कूल भवन के मालिक ईश्वर चंद्रा ने बताया कि 16 हजार रूपये प्रति माह के किराये पर भवन को प्रिंसपल नगीना साहू द्वारा किराये पर इकरारनामा पर दिया गया था। परंतु 11 माह का किराया कुल 1लाख 76 हजार रूपये नगीना साहू द्वारा बकाया है जिसको बिना चुकाए वह स्कूल को अब भांठागांव में संचालित करने लगा है। जिसकी जानकार...

भ्रष्ट सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही कराने जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ से ग्रामीणों ने किया अनुरोध

Image
कोसीर - सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा 14वें 15वें वित्त में की गयी अनियमितताओं को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में उलखर ग्रामवासी विधायक निवास सारंगढ़ पहुंचकर विधायक की अनुपस्थिती में विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े को ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा गांव के विकासकार्यों के लिए दी गयी राशियों का गबन करने संबंधी साक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुए भ्रष्ट सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही करने अनुरोध किया है। जिस पर गनपत जांगडे़ जी ने अधिकारियों से बात कर जल्द उचित कार्यवाही कराने आश्वासन दिया है। वहीं मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ भी इस मामले को लेकर काफी सख्त हैं एवं उन्होने भी ग्रामीणों को जल्द जिला टीम से जांच कमेटी भेजकर उचित जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

उलखर सरपंच सचिव द्वारा विकास कार्यों में किए गये अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने इंसाफ के लिए सारंगढ़ एसडीएम के पास लगाई गुहार

Image
सारंगढ़ - सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत उलखर एवं यहां के सरपंच-सचिव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव उलखर के सरपंच श्रीमति संतोषी सिदार और सचिव श्रीमति भूषण साहू ने विकास कार्य कराने के नाम पर लाखों रूपये की राशि आहरण कर बिना काम कराये फर्जी बिल वाऊचर पेश कर रूपये गबन कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद एवं जिला पंचायत सीईओ से कर उचित जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है जिस पर जिला पंचायत कार्यालय से जल्द जांच होने का आश्वासन ग्रामीणों को मिला है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी से शिकायत के बाद सरपंच सचिव अपने कार्यों की लीपापोती करने में लग गए हैं और जो कार्य अधूरे हैं उसे शीघ्र पूरा कर बचने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर सैकडो़ की संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचकर सारंगढ़ एसडीएम नंद कुमार चौबे एवं जनपद कार्यालय मेंं सीईओ अभिषेक बनर्जी को पत्र सौंपकर जांच होने तक ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा कराये जा रहे कार्यों को रोकने निवेदन किया है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौब...

बरसों के सारंगढ़ जिला मांग पर न्यायसंगत बर्ताव नहीं:ABVP टिया चौहान

Image
  1952 से सारंगढ़वासियों की लगातार जारी रही मांग सारंगढ़ को जिला बनाने के लिए कई आंदोलन,अनशन भी अंचलवासियों द्वारा किया गया दुर्भाग्यपूर्ण यह विषय राजनैतिक महत्वाकांक्षा तले कुचलते कुचलते 15 अगस्त 2021 को सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नाम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा घोषित हो ही गया जो की स्वयं में एक विवादास्पद निर्णय साबित हो गया अर्थात बरमकेला,सरिया,भटगाँव, सरसींवा,चन्द्रपुर के सर्वदलीय नेताओं सहित जनता की सारंगढ़ जिला नाम को सारंगढ़-बिलाईगढ़ नाम के स्थान पर केवल सारंगढ़ नाम मांग कर रहे हैं वहीं सारंगढ़ से संवेदनशील जनता भी प्रखरता से न्याय की मांग कर रहे हैं। इन सबके बाद मेरी वेदना सारंगढ़ के प्रति एक बेटी के नाते प्रकट करना चाहूंगी कि सारंगढ़ के इतिहास(राजा व राजमहल की लोकप्रियता)की विशेषता जाने माने नगरों में से एक रहा है साथ यहां की दार्शनिक स्थलों की महत्ता भी क्षेत्र की गरिमा बढ़ाने में अहम योगदान रखता है।अब रही बात समाज की तो जिला के नाम से हर समाज,वर्ग,समुदाय से सारंगढ़ के वर्चस्व की लड़ाई लड़ी गई अतः हर दृष्टिकोण से सारंगढ़ नाम जिला के लिए अधिकार रखता है;इसके साथ अगर मेरे मुहल्ले के नाम क...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 9 सितम्बर को निर्जला व्रत रहकर करेंगी वादा निभाओ आंदोलन - भुनेश्वरी तिवारी

Image
रायपुर - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की रायपुर जिला अध्यक्ष भुनेश्वरी तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एक लम्बे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखते आ रहे है। लेकिन अभी तक हमारी एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। भुनेश्वरी तिवारी ने आगे बताया कि सरकार से बहुत ही दुखी होकर सभी जिला अध्यक्षों की सहमति से 9 सितम्बर को निर्जला उपवास रहते हुए प्रदेश की सभी कार्यकर्ता सहायिका बहने मैदान में उतरने के लिए बाध्य हुई है। कांग्रेस सरकार को आए तीन साल पूरा होने वाला है लेकिन हमारी मांग वहीं के वहीं। गौरतलब है कि 5 मार्च 2018 से 22 अप्रैल 2018 तक 50 दिन की हड़ताल ईदगाह भाठा में भाजपा सरकार के समय हुई थी, उसी समय पंडाल में भूपेश बघेल भैया हमारी माँगां का समर्थन में आए थे और हमारी मांगो को देखकर बोले कि आप लोगो की मांग जायज है सरकार को आप लोगो की मांग पूरी करनी चाहिए और साथ यह भी कहा अगर हमारी सरकार आती है तो आप लोगो की मांग पहले पूरा करेंगे। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई। कर्मचारी भवन में बाबा टी एस सिंह देव के ...

भ्रष्टाचार का गढ़ बना उलखर,14 वें 15 वें वित्त में भारी भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत, सरपंच-सचिव की लिपापोती शुरू

Image
सारंगढ़ - सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उलखर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां के सरपंच और सचिव दोनो की मिलीभगत से 14 वें 15 वें वित्त में 2020-21 में 21 लाख से भी ज्यादा की राशि का आहरण व भुगतान किया गया है वहीं जमीनी हकीकत की बात करें तो बहुत से कार्य ऐसे है जिन कार्यों के लिए राशि 6-7 माह पूर्व ही भुगतान तो की जा चुकी है परंतु कार्य आज पर्यंत तक नही हुआ है दरअसल यह बात हम नही कह रहे यह वहां की जनता और उन कार्यों के लिए सचिव सरपंच द्वारा राशि लेनदेन के सारे रिकार्ड बयां करतें है। विकास कार्यों के लिए राशि भुगतान होने के बाद भी गांव में काम नही होने फर्जी बिल वाऊचर से राशि का बंदबांट को लेकर ग्रा़मीणों में भारी आक्रोश है जिसकी शिकायत उन्होने जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत अधिकारी से की है और जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की मांग उनके द्वारा की गयी है। वहीं बात करें तो अभी वर्तमान में 15 वें वित्त योजना के तहत उलखर में इस वर्ष फरवरी माह में पंचायत भवन मरम्मत सामग्री भुगतान 39880 रूपये, सामुदायिक भवन मरम्मत के लिए सामग्री भुगतान 39880 रूपये,दो आंगनबाडी़ भवन मरम्मत ...

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए तीरथ निराला

Image
सारंगढ़ - छग. पत्रकारों के महासंघ "छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन" के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे जी ने सामाजिक कार्यों में रुचि एवं लोगों के प्रति अच्छी भावना तथा मीडिया एवं पत्रकारिता में रुचि को देखते हुए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसमें नवनियुक्त सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष के तौर पर तीरथ निराला को नियुक्त किया गया है। बता दें कि तीरथ निराला सारंगढ़ क्षेत्र के युवा पत्रकार हैं जो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल एवं SEN 24 के संवाददाता के तौर पर क्षेत्र की सभी छोटी बडी़ समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखते हैं एवं लोगों की समस्याओं को सुलझाने उनकी हर संभव प्रयास करतें है। उनके जिलाअध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके साथी मिडीया पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए उन्हे पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।

गुरुबालकदास जयंती कार्यक्रम में जैजैपुर पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष

Image
बलिदानी राजा गुरुबालकदास जी का जन्म 30अगस्त1805 ई .को बाबा गुरुघासीदास एवं सफुरा माता के घर गिरौदपुरी में हुआ था बाबा गुरुबालकदास बाबा गुरुघासीदास जी के दूसरा पुत्र था। वे सतनामी आंदोलन के प्रेरणा स्रोत और सतनाम धर्म के संस्थापक के साथ क्रांतिकारी महान समाज सुधारक भी थे जिसे जातिवादी सामंतियों ने छुपकर औराबांधा मुंगेली में मार डाला और आज भी वहां धारा144 लागू है। गुरुबालकदास जी के 116 वीं जयंती अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हरेक वर्ष हर्षोउल्लास के साथ जैजैपुर में मनाया जाता है। जो इस वर्ष भी अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी खुशि के साथ जैजैपुर सतनाम भवन में 30 अगस्त को मनाया गया इस जयंती कार्यक्रम में सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे जिसमे सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारीयों की संख्या अधिक रही। इस जयंती कार्यक्रम में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े को कार्यक्रम के मुख्यातिथि,विशिष्टअतिथियों के साथ उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों के के लहरे तहसीलदार,पी आर घृतलहरे,एवं जयंती कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जगजीवन प्रसाद जांगड़े सत. अध...