Advertisement

अपराधों को रोकने गांव-गांव जनचौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करते थाना प्रभारी पटेल


कोसीर - बढ़ते अपराधों को रोकने कोसीर पुलिस की जनचौपाल अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत 28 सितंबर को पुलिस थाना कोसीर के ग्राम पंचायत- मुड़वाभाठा में थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने जनचौपाल कैंप लगाकार लोगों को सायबर ठगी, मोबाईल से होने वाली ठगी, एटीएम बैंक ठगी, महिलाओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी, यातायात के नियमो का पालन, अवैध जुआ सट्टा शराब से दूर रहने, घरेलू हिंसा, बाहरी ब्यक्तियों जैसे फेरी वाले सोने- चांदी के जेवर चमकाने वाले जैसे लोगो से सावधान रहने एवम इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को सूचित करने की जानकारी दी व जागरूक किया। साथ ही गांव में किसी प्रकार की परेशानी हो उसे बताने अथवा बिना डर झिझक के शिकायत आवेदन देने की बात कही व बीट आरक्षक बीट प्रभारी और थाना प्रभारी का नंबर भी लोगों को दिया गया जिससे पुलिस की तत्काल सहायता लोगों को मिल सके। जनचौपाल अभियान कैंप में जनपद सदस्य विक्की राजेश रात्रे, सरपंच रामसुख जांगडे़, गांव के पंच, महिला समूह की सदस्य, स्कूली बच्चे,पुलिस थाने के स्टाफ और लगभग 200 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।