मंत्री डॉ शिव डहरिया का गिधौरी में हुआ स्वागत
शिवरीनारायण । मंत्री डॉ शिव डहरिया का आज शबरी धामशिवरीनारायण में नगर पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत शिवरीनारायण पहुंचे थे ।उनके रायपुर से शिवरीनारायण पहुंचने पर गिधौरी में जिला पंचायत सदस्य सभापति बलौदाबाजार कविता प्राण लहरे के मार्ग दर्शन में भब्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण पटेल ,नलकुमार पटेल ,डॉ गजेंद्र पटेल ,छत्र लाल साहू ,नेमी चन्द केशरवानी ,तुलसी हिरवानी ,कविता प्राण लहरे सहित 50 से भी अधिक लोग स्वागत किये ।वही शिवरीनारायण में नगर पँचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया । अपने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मिले ।
