मनमाने ढंग से संचालित गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल की जांच करने पहुंचे अधिकारी



कोसीर- सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर में संचालित गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल हमेशा सुर्खियों में रहा है। चाहे वह स्कूल के मान्यता को लेकर हो या फिर स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक बच्चों की शिक्षा को अधूरा छोड़कर मेंटेनेंस ना कर पाने के चलते यहां से रफूचक्कर होने के मामले में पूर्व में खूब चर्चा में रहा है। फिलहाल जैसे तैसे करके स्कूल की बागडोर जिस भवन में स्कूल संचालित हो रहा था उस भवन के मकान मालिक व उसकी पत्नी ने एक नयी समिति बनाकर स्कूल को फिर से नये सिरे से चालू किया था। परंतु यह भी मुश्किल से 1 साल ही ठीक से चल पाया कि अब फिर बच्चों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है जिसकी वजह यहां के प्रिंसपल नगीना साहू है। ऐसा हम नहीं कहते बल्कि ऐसा लोग व स्कूल समिति के सदस्य व पालक इस बात को कह रहे हैं। दरअसल स्कूल भवन के मालिक ईश्वर चंद्रा ने बताया कि 16 हजार रूपये प्रति माह के किराये पर भवन को प्रिंसपल नगीना साहू द्वारा किराये पर इकरारनामा पर दिया गया था। परंतु 11 माह का किराया कुल 1लाख 76 हजार रूपये नगीना साहू द्वारा बकाया है जिसको बिना चुकाए वह स्कूल को अब भांठागांव में संचालित करने लगा है। जिसकी जानकारी समिती के सदस्यों को है न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों को ना ही शिक्षा विभाग को कोई जानकारी दी गयी है। और तो और पालकों ने बताया कि प्रिंसपल टीसी के नाम पर उनसे 2 हजार से लेकर 8 हजार रूपये तक की डिमांड कर रहा है जिससे पालक प्रिंसपल के रवैये से परेशान है। जिसकी शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से की गई थी। जिसको लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जांच अधिकारी रवि कुमार डोंगरे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ व चुनेंद्र लहरे संकुल समन्वयक गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल वर्तमान संचालित भांठागांव स्कूल भवन में पहुंचकर शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर प्रिंसपल नगीना साहू से लिखित जवाब मांगा तथा बिंदुवार जांच किया और जल्द ही जांच प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों तक अग्रेषित करने की बात कही है।


शिकायत के आधार पर देखा गया तो बहुत सी शिकायतें सही पायी गयी है,और भी बहुत सारे पहलुओं पर जांच करनी अभी बांकि है उसके बाद प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।

रवि कुमार डोंगरे(सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़*

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश