उलखर सरपंच सचिव द्वारा विकास कार्यों में किए गये अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने इंसाफ के लिए सारंगढ़ एसडीएम के पास लगाई गुहार
सारंगढ़ - सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत उलखर एवं यहां के सरपंच-सचिव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव उलखर के सरपंच श्रीमति संतोषी सिदार और सचिव श्रीमति भूषण साहू ने विकास कार्य कराने के नाम पर लाखों रूपये की राशि आहरण कर बिना काम कराये फर्जी बिल वाऊचर पेश कर रूपये गबन कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनपद एवं जिला पंचायत सीईओ से कर उचित जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है जिस पर जिला पंचायत कार्यालय से जल्द जांच होने का आश्वासन ग्रामीणों को मिला है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी से शिकायत के बाद सरपंच सचिव अपने कार्यों की लीपापोती करने में लग गए हैं और जो कार्य अधूरे हैं उसे शीघ्र पूरा कर बचने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर सैकडो़ की संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचकर सारंगढ़ एसडीएम नंद कुमार चौबे एवं जनपद कार्यालय मेंं सीईओ अभिषेक बनर्जी को पत्र सौंपकर जांच होने तक ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा कराये जा रहे कार्यों को रोकने निवेदन किया है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच होने तक कार्य को रोकने जनपद सीईओ को निर्देशित भी किया है एवं जल्द जांच टीम द्वारा जांच की बात भी बतायी है। एसडीएम सर द्वारा आश्वासन मिलने से ग्रामीण काफी खुश है उन्होने बताया कि उन्हे एसडीएम सर पर पूरा भरोषा है और वे हम ग्रामीणों की समस्या को भलीभांति समझे है हमें इंसाफ जरूर मिलेगा।
क्या कहतें है अधिकारी-
जिलास्तरीय जांच टीम का गठन हो चुका है और जल्द ही टीम जांच के लिए उलखर पंचायत आने वाली है,उनके अनुशंसा के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
(नंदकुमार चौबे-एसडीएम सारंगढ़)