भ्रष्ट सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही कराने जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे़ से ग्रामीणों ने किया अनुरोध
कोसीर - सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा 14वें 15वें वित्त में की गयी अनियमितताओं को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में उलखर ग्रामवासी विधायक निवास सारंगढ़ पहुंचकर विधायक की अनुपस्थिती में विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े को ग्राम पंचायत उलखर में सरपंच सचिव द्वारा गांव के विकासकार्यों के लिए दी गयी राशियों का गबन करने संबंधी साक्ष्यों को प्रस्तुत करते हुए भ्रष्ट सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही करने अनुरोध किया है। जिस पर गनपत जांगडे़ जी ने अधिकारियों से बात कर जल्द उचित कार्यवाही कराने आश्वासन दिया है। वहीं मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ भी इस मामले को लेकर काफी सख्त हैं एवं उन्होने भी ग्रामीणों को जल्द जिला टीम से जांच कमेटी भेजकर उचित जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
