खजरी के कांग्रेस कार्यकर्त्ता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े
कोसीर। आज ग्राम पंचायत खजरी में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री मनबोध साहू के पिता श्री तुकाराम साहू जी के दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े शामिल हुई व दिवंगत को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की साथ इस दुख की घड़ी में परिवार को सम्बल प्रदान करने ईश्वर से कामना की साथ ही राकेश पटेल (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष) तथा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता , श्रवण कुमार साहू (सरपंच) दादुलाल साहू, बलाराम साहू,उपसरपंच घनश्याम मानिकपुरी, उमाशंकर साहू, त्रिलोचन साहू, चक्रधर साहू,एवम परिवार जन उपस्थित रहे।
