Posts

Showing posts from October, 2021

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

Image
श्याम पटेल की रिपोर्ट  रायपुर- छ.ग. एग्रीकल्चर कालेज धनोरा बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र- छात्राओं ने READY PROGRAMME (ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना) के तहत कोडिया ग्राम में कैंप लगाकर किसानों एवं ग्रामीणों को बीज उपचार एवं जैम जैली के विधी प्रदर्शन की जानकारी दी। जिसमे उन्होंने बताया कि फलों के रस से एवं गुदे से कैसे जैम जैली बनाया जाता है साथ ही बीजों की बुवाई से पहले कैसे बीज उपचार किया जाता है जिससे अच्छी पैदावार हो सके। विधी प्रदर्शन कैंप का आयोजन  छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. रॉय, श्री विवेक पांडे,  सुरेश बंजारे सर जी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। विधी प्रदर्शन कॉलेज के छात्र  दीक्षा प्रकाश, हेमलता साहू, पूनम लकड़ा, मनीषा रॉय , वैष्णवी सिन्हा, भवानी सिदार, शशिकला पटेल, कुसुम ध्रुव , प्रवीण बनिक , देवेश चंद के द्वारा किया गया । जहां विजय पटेल, कार्तिक राम साहू, कन्हैया लाल यादव, भरत चंद्राकर, संदीप यादव, लोकनाथ यादव, कमलेश साहू, उमेश कुमार साहू एवं अन्य किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश

Image
विजय भारद्वाज की रिपोर्ट  सारंगढ़- 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता माह मनाया जा रहा है जिसके तहत प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली हानियां, प्लास्टिक और पन्नी, पॉलिथीन से परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश देना, लोगों में जागरूकता फैलाना है । राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के अंदर और बाहर की साफ सफाई मानवीय कार्यकम अधिकारी प्रो. लोकेश्वर पटेल के उपस्थिति में किया गया और समस्त छात्र-छात्राओं को अपने आस पास के स्थानों को साफ एवं स्वाच्छ बनाने रखने के संदेश और मार्ग दर्शन प्रदान किये।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने महापुरुषों के आदर्शों विचारों और सिद्धांतों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं ने मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लोकेश्वर पटेल का आभार व्यक्त किया।

नवरात्र पर्व को लेकर कोसीर थाना प्रभारी ने ली शांति समिती की बैठक

Image
कोसीर - 7 अक्टूबर से क्वार नवरात्र प्रारंभ हो रहा है जिसको लेकर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने गाइडलाईन जारी कर दी है। जिसमें विशेष शर्तों के साथ समितीयों को दुर्गा स्थापना करने आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए गये है। निर्देशों का पालन कराने कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने दुर्गा समिती, गांव प्रमुख,वरिष्ठजनों,जनप्रतिनिधी, मिडीया पत्रकारों की थाने में शांति समिती की बैठक ली।  और कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार जैसे पूजा पंडाल पर सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करने, अनावश्यक भींड़ को रोकने, कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने सहयोग की अपील की है जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके अन्यथा कार्यवाही की बात कही है। वहीं थाना प्रभारी ने अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात कही है। कोसीर थाने में हुई शांति समिती की इस बैठक में कोसीर सरपंच लाभो लहरे, शिव टंडन, विष्णु चंद्रा,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, श्याम पटेल, संतोष चौहान, पासीद सरपंच रामेश्वर चंद्रा, उच्चभिट्ठी सरपंच सोनू चंद यादव,कुम्हारी साधराम, खीकराम जायसवाल, बसंत ...

सैकड़ों युवाओं की सर्वसम्मति से सारंगढ़ मरार पटेल समाज में युवाप्रकोष्ठ का हुआ गठन

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट सारंगढ़ -  सारंगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा समाज को और भी सशक्त बनाने पटेल धर्मशाला में युवाओं की बैठक आहूत कर युवाप्रकोष्ठ का गठन किया गया है। कहा जाता है कि चाहे देश हो या फिर समाज जब तक युवा अपनी भागीदारी नहीं निभाएगा तब तक वह समाज विकास की गति को नही पकड़ सकता। इसी के तहत छ.ग. मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दुलेश पटेल व राज पदाधिकारियों के दिशानिर्देश पर सारंगढ़ युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमें सारंगढ़ राज अंतर्गत आने वाले मरार पटेल समाज के लगभग 20 गांवों के युवा इस बैठक में शामिल हुए और सबकी सहमति से युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जिसमें सर्वसम्मति से शशी पटेल को युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है वहीं नरेश पटेल व कौशल पटेल उपाध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं। साथ ही सोनाराम पटेल सचिव, दिलीप पटेल सहसचिव, शोभाराम पटेल, दिलीप पटेल महामंत्री, नोनो पटेल प्रचार मंत्री, एवं चंदन पटेल,जयंत पटेल,कमलेश पटेल,शत्रुघन पटेल सक्रिय सदस्य बनाए गयें है। युवा प्रकोष्ठ के गठन होने से युवाओं ...

महात्मा गांधी की 153वी जयंती पर छिंद पहुँचे सारंगढ़ थाना प्रभारी

Image
विजय भारद्वाज की रिपोर्ट कोसीर - आज 2 अक्टूबर को सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती को हर सरकारी दफ्तर और गांव गली सभी जगहों पर बड़े ही सादगी से उनके जयंती को मनाया गया इसी कड़ी में आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिन्द में  2 अक्टूबर को गांधी जयंती अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सारंगढ़ टी.आई.श्रीमान अमित शुक्ला ,कोसीर के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान रामेश्वर जांगड़े सर,स्वयं सेवक श्री सहस राम साहू, विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री तुलाराम साहू , स्कूल के डायरेक्टर कमलेश साहू , प्राचार्य बोद शंकर चौहान, उप-प्राचार्य तरणी सेन दीप, वरिष्ठ शिक्षक श्री दादू प्रसाद चंद्रा कार्यक्रम अधिकारी गोपाल साहू  स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे टी आई शुक्ला सर द्वारा बच्चों को करियर मार्गदर्शन व बौद्धिक विकास के बारे में एवं एनएसएस के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में, वर्तमान समय के समस्याओं एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों से जुड़े जानकारियों को बच्चों को अवगत कराया गया अंत में बच्चों द्वारा स्कूल परिसर का स्वच...

युवाप्रकोष्ठ के गठन को लेकर सारंगढ़ मरार पटेल समाज के युवाओं ने दिखाई सक्रियता

Image
श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट  कोसीर - छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दुलेश पटेल के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन पर पूरे छत्तीसगढ़ में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है। इसी के तहत सारंगढ़ राज में भी युवाओं को समाज से जुड़ने युवा प्रकोष्ठ का गठन करने का कार्य जोरों शोरों से प्रारंभ हो चुका है। जिसके तहत सारंगढ़ युवा प्रकोष्ठ के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त शशी पटेल एवं कार्यालय सचिव दुर्गा पटेल ने परसकोल,बोरिदा,परसदा पहुंचकर युवाओं की बैठक ली एवं सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर उन्हे जानकारी दी जहां काफी संख्या में युवाओं की टीम ने बैठक में भाग लिया। बता दें कि आने वाले दिनों में सारंगढ़ राज के अंतर्गत आने वाले गांवों के युवाओं की पटेल धर्मशाला सारंगढ़ में बैठक आहूत कर युवा प्रकोष्ठ के गठन को गति दी जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कोसीर पुलिस ने वृद्धजनों का किया सम्मान

Image
कोसीर - कोसीर पुलिस द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल और पुलिस स्टाफ के द्वारा सीनियर सिटीजनों का सम्मान किया गया है। बता दें कि 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में वृद्ध जन दिवस के तौर पर मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति होने वाले भेदभाव, तिरस्कार को खत्म करने इस दिन को उनके सम्मान में प्राउड दे के तौर पर मनाया जाता है जिससे उनका आत्मसम्मान समाज में बना रहे। वही कोसीर पुलिस ने अपनी अलग मिसाल पेश करते हुए आसपास के बुजुर्गों को आदरपूर्वक थाने बुलाकर उनको माल्यार्पण करते हुए उन्हें गमछा और श्रीफल सम्मान पूर्वक भेंट किया तथा थाना प्रभारी ने सभी वृद्धजनों से चर्चा परिचर्चा करते हुए उनका हालचाल जाना। काफी सालों बाद कोसीर थाने में वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का इस तरह से सम्मान किया गया है वहीं बुजुर्गों ने भी इस सम्मान के लिए कोसीर थाना प्रभारी और स्टाफ के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया है।

फोटो कैप्शन..

Image
होंडा के प्रचार करते - करते यम लोक के राजा यमराज,चित्रगुप्त और स्वर्ग लोग की मेनका, उरवसी आए कोसीर  छाया : - गुलशन लहरे