विजय भारद्वाज की रिपोर्ट
कोसीर- आज 2 अक्टूबर को सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती को हर सरकारी दफ्तर और गांव गली सभी जगहों पर बड़े ही सादगी से उनके जयंती को मनाया गया इसी कड़ी में आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिन्द में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सारंगढ़ टी.आई.श्रीमान अमित शुक्ला ,कोसीर के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान रामेश्वर जांगड़े सर,स्वयं सेवक श्री सहस राम साहू, विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री तुलाराम साहू , स्कूल के डायरेक्टर कमलेश साहू , प्राचार्य बोद शंकर चौहान, उप-प्राचार्य तरणी सेन दीप, वरिष्ठ शिक्षक श्री दादू प्रसाद चंद्रा कार्यक्रम अधिकारी गोपाल साहू स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे टी आई शुक्ला सर द्वारा बच्चों को करियर मार्गदर्शन व बौद्धिक विकास के बारे में एवं एनएसएस के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में, वर्तमान समय के समस्याओं एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों से जुड़े जानकारियों को बच्चों को अवगत कराया गया अंत में बच्चों द्वारा स्कूल परिसर का स्वच्छता अभियान चलाया गया।