Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कोसीर पुलिस ने वृद्धजनों का किया सम्मान


कोसीर- कोसीर पुलिस द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल और पुलिस स्टाफ के द्वारा सीनियर सिटीजनों का सम्मान किया गया है। बता दें कि 1 अक्टूबर को पूरे विश्व में वृद्ध जन दिवस के तौर पर मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति होने वाले भेदभाव, तिरस्कार को खत्म करने इस दिन को उनके सम्मान में प्राउड दे के तौर पर मनाया जाता है जिससे उनका आत्मसम्मान समाज में बना रहे। वही कोसीर पुलिस ने अपनी अलग मिसाल पेश करते हुए आसपास के बुजुर्गों को आदरपूर्वक थाने बुलाकर उनको माल्यार्पण करते हुए उन्हें गमछा और श्रीफल सम्मान पूर्वक भेंट किया तथा थाना प्रभारी ने सभी वृद्धजनों से चर्चा परिचर्चा करते हुए उनका हालचाल जाना। काफी सालों बाद कोसीर थाने में वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का इस तरह से सम्मान किया गया है वहीं बुजुर्गों ने भी इस सम्मान के लिए कोसीर थाना प्रभारी और स्टाफ के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया है।