Advertisement

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश

विजय भारद्वाज की रिपोर्ट 


सारंगढ़- 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता माह मनाया जा रहा है जिसके तहत प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली हानियां, प्लास्टिक और पन्नी, पॉलिथीन से परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश देना, लोगों में जागरूकता फैलाना है । राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के अंदर और बाहर की साफ सफाई मानवीय कार्यकम अधिकारी प्रो. लोकेश्वर पटेल के उपस्थिति में किया गया और समस्त छात्र-छात्राओं को अपने आस पास के स्थानों को साफ एवं स्वाच्छ बनाने रखने के संदेश और मार्ग दर्शन प्रदान किये।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने महापुरुषों के आदर्शों विचारों और सिद्धांतों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं ने मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लोकेश्वर पटेल का आभार व्यक्त किया।