चन्द्रकला सोनी नहीं रहीं
कोसीर । कोसीर मुंगहापारा निवासी श्रीमती चन्द्रकला सोनी पति जीत राम सोनी अब नहीं
रहीं चन्द्रकला पिछले 06 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं विगत दिवस निधन हो गया वे 38 वर्ष की थीं । अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गई उनके निधन से परिवार में गहरा दुख है ।चन्द्रकला सरल स्वभाव की थीं ।
