नव पदस्थ मत्स्य सहायक संचालक पाटले का कृषकों एवं कर्मचारी संघ ने किया अभिनंदन

 


कोसीर।रायगढ़ जिले में नव पदस्थ सहायक संचालक मछली पालन विभाग के युवा होनहार अधिकारी एम के पाटले जी का जिले के कर्मचारी संघ एवम् कृषकों का प्रतिनिधिमंडल ने किया  अभिनंदन  रायगढ़ जिले में श्री पाटले पूर्व में सहायक मत्स्य अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है श्री पाटले जांजगीर चांपा जिले में पदस्थ थे पदोन्नति सहायक संचालक के पद पर हुई पहला पदस्थापना रायगढ़ जिले में पदस्थापना से जिले में कृषकों में हर्ष व्याप्त है आज कर्मचारी संघ व कृषकों का प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत कर बधाई एवम् शुभकामनाए दिए प्रतिनिधिमंडल लैलून कुमार भारद्वाज,विकास टंडन, होरी लाल कठौतिया, राजेश जाटवर,रामेश्वर, बी एन लहरे सम्मिलित रहे।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश