शौंचालय निर्माण में बडा़ घोटाला,ग्रा.पं.सिलयारी आश्रित ग्राम रक्शा में पूर्व सरपंच ने हितग्राहियों के फर्जी साईन करा कर डकार लिये लाखों रूपए आक्रोशित 100 से अधिक लोगों ने कोसीर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय को सौंपी लिखित शिकायत

ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ की आवाज़



कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ ग्राम रक्शा में शौचालय का बडा़ झोलझाल सामने आया है जिसमें गांव के लोगों का कहना है कि पूर्व सरपंच ने 140 से भी अधिक हितग्राहियों का स्वच्छ भारत मिशन एवं रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण में फर्जी साईन कर पैसे को अहारण कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतक के नाम से भी राशि आहरण कि गयी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस विषय को लेकर पूर्व में पंचायत के माध्यम से सभी के सहमति से बैठक रखी गई थी जिसमे पूर्व सरपंच पति भी उपस्थित थे जिसमे इस मामले में बात हुई तब ग्रामीणों ने कहा कि अगर आपके द्वारा पैसा निकाल लिया गया हो तो आप से निवेदन है कि आप हमारे नाम से स्वीकृत हुए शौचालय को बनवा दो तब पूर्व सरपंच पति ने साफ इन्कार कर दिया और कहा कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं निकला गया है। जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि अगर रक्शा में कोई स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौंचालय कि राशि आयी ही नही है तो सरकार द्वारा सिलयारी पंचायत को ओडीएफ घोषित कर 1 लाख रू. कि ईनामी राशि क्यों दी गयी जिसकी शिकायत लेकर गांव के सैकड़ों हितग्राही आज कोसीर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय को इसकि लिखित शिकायत की एवं आगामी में और भी उच्चाधिकारियों को भी लिखित शिकायत देने कि बात कही जिससे शौंचालय निर्माण में भ्रष्टाचार करने वालों पूर्व सरपंच एवं संबंधित लोगों पर कडी़ कार्यवाही कि जा सके।




Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश