बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोसीर अब संपूर्ण लाकडाऊन,दुकानें,होटलें रहेंगी बंद,लोगों की आवाजाही भी रहेगी प्रतिबंधित

श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट



कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - लगातार कोसीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोसीर को संपूर्ण लाकडाऊन कि मांग जनप्रतिनिधीयों, पत्रकारों,युवा जनधारा टीम तथा गांव के आम नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही थी। बता दें कि कोसीर-भांठागांव में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नही ले रहा था। रोज-रोज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही थी। वहीं भांठागांव में कोरोना के चलते वहां के सरपंच की मृत्यु हो गई। इस वैश्विक कोरोना महामारी पर लगाम कसने के लिए लगातार,एसडीएम,कलेक्टर को संपूर्ण लाकडाऊन के लिए एक हफ्ते पहले ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर एवं एसडीएम ने संपूर्ण कोसीर को कंटेनमेन एवं नया बस्ती कोसीर से भांठागांव तथा कुम्हारी सीमा को बफर जोन घोषित किया है जिसमें अत्यावश्यक वस्तुओं में केवल छूट देते हुए बाकि सारी गतिविधीयों पर अनुमति नही होगी। वही कोसीर गांव के दुकान,व्यवसायिक परिसर,भी नहीं खुलेंगे तथा लोगों कि आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश