श्याम पटेल की रिपोर्ट
रायपुर- छ.ग. एग्रीकल्चर कालेज धनोरा बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र- छात्राओं ने READY PROGRAMME (ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना) के तहत कोडिया ग्राम में कैंप लगाकर किसानों एवं ग्रामीणों को बीज उपचार एवं जैम जैली के विधी प्रदर्शन की जानकारी दी। जिसमे उन्होंने बताया कि फलों के रस से एवं गुदे से कैसे जैम जैली बनाया जाता है साथ ही बीजों की बुवाई से पहले कैसे बीज उपचार किया जाता है जिससे अच्छी पैदावार हो सके। विधी प्रदर्शन कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. रॉय, श्री विवेक पांडे, सुरेश बंजारे सर जी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। विधी प्रदर्शन कॉलेज के छात्र दीक्षा प्रकाश, हेमलता साहू, पूनम लकड़ा, मनीषा रॉय , वैष्णवी सिन्हा, भवानी सिदार, शशिकला पटेल, कुसुम ध्रुव , प्रवीण बनिक , देवेश चंद के द्वारा किया गया । जहां विजय पटेल, कार्तिक राम साहू, कन्हैया लाल यादव, भरत चंद्राकर, संदीप यादव, लोकनाथ यादव, कमलेश साहू, उमेश कुमार साहू एवं अन्य किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।