टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में गोंडा पहुंचे उत्तरी जांगड़े व अरुण मालाकर ,,,,,,,, सालर को हराकर दानसरा की टीम बनी चैंपियन



कोसीर।बुधवार को गोंडा में जय जगन्नाथ ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल फाइनल मैच का आयोजन किया गया जहाँ सालर और दानसरा के मध्य में 12-12 ओवर का मैच खेला गया जहाँ सालर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 12 ओवरों में महज 117 रन ही बना सकी। जहाँ सालर की टीम से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए चिंटू ने 25 रन का निजी स्कोर बनाया। वहीं 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानसरा की टीम ने 5 विकेट गंवाकर ही 4 गेंद शेष रहते ही अंतिम ओवर की दूसरी बॉल में शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं दानसरा की टीम से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बसंत प्रधान ने 32 रन बनाया और घनश्याम प्रधान ने 26 रन का निजी स्कोर बनाया। वहीं इस मैच में मैन ऑफ द मैच बसंत प्रधान रहे। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दानसरा टीम के प्रताप सिदार रहे। वहीं इस मैच के मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े , अरुण मालाकार (जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण ) , जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , सीता चिंता पटेल (डी.डी. सी.) , जनपद सदस्य जयलक्ष्मी पटेल, वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा , महेंद्र गुप्ता , चिंता पटेल, जीवन पटेल, मुन्ना पटेल,भूपेंद्र ठाकुर, सरपंच सत्यवान साहू,मुरली साहू, कमलेश साहू,सूरत साहू रहे। वहीं गोंडा में इस टूर्नामेंट के आयोजक लक्ष्मीकांत साहू , खगेश्वर,चित्रसेन ,पवन,वृन्दावन एवं सतीश रहे।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश