पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का क्रमिक भूख हड़ताल जारी

 लक्ष्मी नारायण लहरे  की रिपोर्ट         



कोसीर /सारंगढ़ । पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल जारी है । छ ग सरकार द्वारा पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने दिनांक 15.1.2021 को 146 ब्लाक अध्यक्षों एवं सभी जिला अध्यक्ष गणों की बुलाई बैठक में कामता प्रसाद अम्बेडकर अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ सारंगढ़ भाग लेने के लिए रायपुर जायेंगे ।। और प्रदेश पंचायत सचिव संघ के निर्देश पर रायगढ़ जिला के 50 प्रतिशत पंचायत सचिव राज्य के राजधानी रायपुर के बुढ़ा तालाब धरना स्थल में क्रमिक भूख हड़ताल में सामिल होगें ।। दिनांक 14.1.2021को पंचायत सचिव संघ के कोषाध्यक्ष शिवचरण भारती के अगुवाई में हरिकुमार साहू , दिनेश कुमार साहू ,गोपाल पटेल ,केशव भारद्वाज क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे । दिनांक 15.1.2021 को भीराम साहू , डमरूधर पटेल , सत्यनारायण सोनी , मोहम्मद जहीर अब्बास , प्रभुनाथ कर्ष , दिनांक 16.1.2021 को द्वास लाल चौहान , पन्ना लाल ,जैतराम सूर्य वंशी , गुलाल साहू , लालबहादुर निषाद , दिनांक 17.1.2021 को संतोष सारथी , चुलेशवर प्रधान , लाला राम मैत्री , नीलांबर पटेल , तुलाराम राठिया , दिनांक 18.1.2021 को श्रीमती यूल्पी टंडन , कुमारी मंजू वारे , श्रीमती भूषण साहू , श्रीमती महेश्वरी डहरिया , श्रीमती अनुज जाटवर , दिनांक 19.1.2021 को त्रिलोचन जायसवाल , भुनेश्वर तिवारी , दुर्गा चरण पटेल , सतनोहर जोल्हे , बैजनाथ पटेल , दिनांक 20.1.2021 को जीत राम कुर्रे , बलभद्र पटेल , ब्रजभूषण पटेल , अरविंद अजय , सुनील कुमार बरेठ क्रमिक भूख हड़ताल में रहेंगे ।। और प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू जी के निर्देश पर दिनांक 21 .1 .2021 से दिनांक 24.1.2021 को राजधानी रायपुर में सभी सचिव भूख हड़ताल में संमिलित रहेंगे और दिनांक 25.1.2021 को माननीय मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे ।। आज के हड़ताल में पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद अम्बेडकर , कार्यकारी अध्यक्ष लुकेश पटेल एवं श्रीमती यूल्पी टंडन अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,त्रिलोचन जयसवाल उपाध्यक्ष , नीलांबर चंद्रा संयोजक जनक राम जयसवाल संरक्षक , रोहित साहू ,दिनानाथ पटेल , कुमारी मंजू वारे , चैतराम साहू ,खगेश यादव, भोजराम मिरी ,सूरत लाल साहू ,बलभद्र पटेल ,जीतराम कुर्रे ,शिवचरण भारती, हरि साहू ,नीलांबर चौहान ,द्वासलाल चौहान ,हेमलाल भारद्वाज ,भुनेश्वर तिवारी, पंकज चंद्रा , बलीराम अनंत , अर्जून सिंह डहरिया , शोभा राम सिदार ,कुसुमलता कुर्रे ,श्रीमती कंचन लता मनहर ,रुकमणी बंजारे ,आशा दीप्ति बंजारे, महेश्वरी डहरिया ,पंकजनी चौहान ,भूषण साहू ,महेश्वरी डहरिया ,अनुज जाटवर , अंजली पटेल ,ज्योति भारद्वाज ,सतनोहर जोल्हे , दीनबंधु साहू ,बृजभूषण पटेल ,संतोष सारथी ,लालाराम मैत्री, डमरुधर पटेल, रामकुमार पटेल ,दौलतराम जायसवाल ,दिनेश साहू, लाल बहादुर निषाद ,रोहित कुमार जांगड़े ,विश्राराव , सुनील बरेठ ,कीर्तन चंद्रा , पन्नालाल चंद्रा ,सत्यनारायण सोनी ,गोपाल पटेल ,दुर्गा चरण, बैजनाथ पटेल ,परदेसी सिदार , विजय भारद्वाज ,अरविंद अजय , सेतकुमार गुप्ता ,तुला राम राठिया, गोविंद प्रधान ,रामेश्वर पुराईन , चुलेशवर प्रधान ,अनिल कुमार साहू , रामदयाल पटेल ,श्यामलाल महिला ,मिट्ठू लाल महेश, रूपसाय साहू ,ठाकुर है राम पटेल ,केशव चौहान ,मोहन लाल यादव ,छवि नेताम, महात्मा यादव, शंभू दास मानिकपुरी ,बाबूलाल बरिहा , दयाराम लहरें, झसकेतन जायसवाल ,लव प्रसाद साहू ,नीलांबर पटेल ,सुदर्शन पटेल पारसनाथ बरेठ ,महेंद्र पटेल, मोहम्मद जहीर अब्बास ,केशव भारद्वाज ,गजान्दा पटेल ,रूपलाल चौहान ,कृष्णा चौहान, राम नारायण वर्मा ,रामदयाल पटेल ,मंगल मैत्री ,पितांबर सिदार , वीरेंद्र सिदार ,वेद राम सिदार , गुलाल साहू ,बच्चाराम साहू , प्रभुनाथ , यादराम महिलाने ,शौकीलाल उरांव ,बच्चा राम साहू ,आलोक थवाईत ,मिलन चंद्रा ,जितेंद्र पटेल श्रीमती ज्योति भारद्वाज सहित पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे हुए हैं ।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश